7th Pay Commission: हिमाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, सीएम जय राम ठाकुर ने की 5 फीसदी डीए बढ़ोतरी की घोषणा
हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम जयराम ठाकुर ने सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए पांच फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा की.
शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम जयराम ठाकुर ने सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए पांच फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा की. सीएम ने कहा कि इससे पेशनरों और कर्मचारियों 250 करोड़ के वित्तीय लाभ मिलेंगे. कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए यह महंगाई भत्ता एक जुलाई 2019 से लंबित था. अब तक 148 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा था जो अब 153 फीसदी कर दिया गया है.
राज्य के बजट में डीए और डीआर बढ़ोतरी के प्रावधान किए जाएंगे, जिन्हें अगले महीने शुरू किया जाएगा. बीजेपी की अगुवाई वाली हिमाचल प्रदेश सरकार के फैसले के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी डीए को भी 4-5 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2020 में सातवें वेतन आयोग के तहत यह घोषणा कर सकती है.
हिमाचल प्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा-
यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: वर्दीधारी सेवाओं को 7वीं सीपीसी के तहत ऐसे मिल रहा फायदा, जान लें आपके भी आ सकता है काम.
हिमाचल प्रदेश से पहले गुजरात और ओडिशा राज्यों में भी सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए में बढ़ोतरी की गई है. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी जल्द सातवें वेतन आयोग के तहत डीए बढ़ोतरी के फैसले पर मुहर लगाईं जा सकती है.
बजट 2020 से सभी सभी केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर मोदी सरकार की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं. लंबे समय से सैलरी बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे इन कर्मचारियों को सरकार बजट 2020 पर तोहफा दे सकती है.