7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) और पेंशनर्स को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. डीए और डीआर में ये बढ़ोतरी जुलाई 2023 से लागू होगी. मोदी सरकार की कैबिनेट के इस फैसले के बाद महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है. बढ़ी हुई दर जुलाई 2023 से लागू होंगी. इसके साथ ही कर्मचारियों और पेंशनधारियों को एरियर भी मिलेगा. चुनाव वाले राज्यों में साल में 30 दिन से कम हुई विधानसभा बैठकें.
केंद्र सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा. डीए में यह बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद की गई है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगा और इससे नवंबर महीने के वेतन में भी बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही कर्मचारियों को जुलाई से अक्टूबर तक की अवधि का एरियर भी मिलेगा.
42 से बढ़कर 46 हुआ DA
गौरतलब है कि सरकार दो बार जनवरी और जुलाई डीए, डीआर में बढ़ोतरी करती है. केंद्र की तरफ से अंतिम बार मार्च में डीए हाइक (DA Hike) का ऐलान किया गया था, इसे 1 जनवरी 2023 से लागू किया किया गया था. पिछली छमाही में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी का इजाफा किया था. इसके बाद कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया था.
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये होती है. इस 18,000 रुपये पर वर्तमान के हिसाब से 42 प्रतिशत का डीए जोड़ा जाता है जो 7,560 रुपये होता है. अब सरकार ने DA 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया है तो कर्मचारियों की सैलरी में मंथली डीए बढ़कर 8,280 रुपये हो जाएगा.
वहीं अगर सबसे अधिक बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी जिनकी बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है उनका डीए वर्तमान में 42 प्रतिशत के आधार पर 23,898 है जो इस मंजूरी के बाद बढ़कर 26,174 रुपये हो जाएगा.