अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन के जीत के लिए सोनिया गांधी ने बधाई दी है. उन्होंने मैं अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर जो बाइडेन को कांग्रेस पार्टी की तरफ से बधाई देती हूं. सोनिया ने कमला हैरिस को भी बधाई दी और कहा कि भारत अमेरिका के साथ ऐसे नजदीकी रिश्ते की उम्मीद करता है जो इस क्षेत्र एवं पूरे विश्व में शांति और विकास के लिए फायदेमंद हो.
जो बाइडेन और कमला हैरिस के जीत पर सोनिया गांधी ने दी बधाई: 7 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज सात नवंबर तहत 78 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है. इस चरण में विधानसभा के स्पीकर और राज्य मंत्रिमंडल के 12 सदस्यों समेत 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिन 78 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाले हैं, उनमें से काफी सीटें उत्तर बिहार में और राज्य में गंगा नदी के उत्तर में स्थित हैं.
बता दें कि तीसरे चरण में 2,35,54,71 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुषों की संख्या 1,23,25,785 है वहीं महिलाएं 1,12,05,378 और 894 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं वहीं इनके अलावे 22019 सर्विस मतदाता भी अपने मतों का इस्तेमाल करेंगें.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को पहली बार ऐसा हुआ जब 24 घंटे में 7 हजार से अधिक लोग कोरोन वायरस से संक्रमित हुए. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में 7178 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 64 लोगों की मौत हुई है. वहीं इतने ही समय में 6121 लोग मरीज रिकवर हुए हैं. राजधानी में अब तक कुल 4,23,831 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 3,77,276 लोग ठीक हो चुके हैं और 6833 लोगों की मौत हुई है. 39,722 मरीजों का इलाज इस समय चल रहा है.