जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में आज 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन हुआ.
#IndependenceDay celebrations organised in PULWAMA, earlier today. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/2r4gDr6Bqt— ANI (@ANI) August 15, 2019
देश आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस बीच, पंजाब स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर आजादी के जश्न की तस्वीरें सामने आई हैं.
#IndependenceDay celebrations at Attari-Wagah border. pic.twitter.com/vcapuWIDia— ANI (@ANI) August 15, 2019
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त रुचि घनश्याम ने लंदन स्थित भारतीय दूतावास में तिरंगा झंडा फहराया.
Indian High Commissioner to the United Kingdom (UK), Ruchi Ghanashyam, unfurled the tricolour at India's Embassy in London. #IndependenceDay pic.twitter.com/2O7vRAxm67— ANI (@ANI) August 15, 2019
मुंबई में स्वतंत्रता दिवस समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रांची में झारखंड सीएम रघुबर दास.
Maharashtra CM Devendra Fadnavis in Mumbai (pic 1) and Jharkhand CM Raghubar Das (pic 2) in Ranchi during 73rd #IndiaIndependenceDay celebrations. pic.twitter.com/1N2iNgahBX— ANI (@ANI) August 15, 2019
अभिनेत्री विद्या सिन्हा (Vidya Sinha) का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें फेफड़ो और दिल की बीमारी थी. 3 साल पहले इस बीमारी के बारे में पता चला था और पिछले तीनों महीनों में उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी. उन्हें हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत काफी गंभीर थी. उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था पर उन्होंने आज अपनी अंतिम सांस ली.
पीएम नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने दिल्ली में आज उन्हें राखी बांधी. इस दौरान कमर मोहसिन शेख ने अपने पति द्वारा बनाई गई एक पेंटिग पीएम को भेंट में दी.
Delhi: Qamar Mohsin Shaikh, PM Narendra Modi's rakhi sister leaves from 7 Lok Kalyan Marg after tying rakhi to PM. She gifted him a painting made by her husband. #RakshaBandhan2019 pic.twitter.com/qsc2jzF6hn— ANI (@ANI) August 15, 2019
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में स्वतंत्रता दिवस का जश्न कुछ इस तरह मनाया गया.
KUPWARA: #IndependenceDayIndia celebrations in Kupwara. #JammuAndKashmir ( source: Indian Army) pic.twitter.com/REpLZIfksO— ANI (@ANI) August 15, 2019
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 29 अक्टूबर से दिल्ली की सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की व्यवस्था शुरू की जाएगी. फ्री मेट्रो की तैयारियां की जा रही हैं.
श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर यहां बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है. यहां पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी मौजूद हैं. श्रीनगर में राज्यपाल ने तिरंगा भी फहराया.
SRINAGAR: National Security Advisor Ajit Doval and Jammu & Kashmir Governor Satya Pal Malik during #IndiaIndependenceDay celebrations at Sher-e-Kashmir stadium. pic.twitter.com/AN7vQW1WKO— ANI (@ANI) August 15, 2019
73वें स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में ध्वाजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने परेड में हिस्सा भी लिया राज्यपाल के संबोधन के दौरान कश्मीर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.
SRINAGAR: Jammu & Kashmir Governor Satya Pal Malik unfurls the national flag at Sher-i-Kashmir stadium on the occasion of 73rd #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/IUh2ppZKi3— ANI (@ANI) August 15, 2019
भारत इस वर्ष आजादी की 73वीं वर्षगांठ (73rd Independence Day) मना रहा है. पूरा देश स्वतंत्रता के रंग में रंगा दिख रहा है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर तरफ तिरंगे की ही छटा बिखरी हुई है. 1947 में आजादी के बाद से लेकर इन 72 सालों में देश ने ऐतिहासिक और गौरवशाली पलों को देखा है. धरती से लेकर चांद तक भारत ने हर जगह इतिहास रचा है. आज का भारत उन्ही शहीदों के त्याग के बल पर बना है जिन्होंने आजादी की कीमत अपने खून से चुकाई. आजादी एक कठिन राह से गुजरकर और बहुत-सी कुर्बानियां देकर हासिल हुई है. देश की स्वतंत्रता इन्ही शहीदों के पराक्रम का परिणाम है और स्वतंत्रता दिवस इन शहीदों को नमन करने का दिन जिनकी कुर्बानियां देश हमेशा याद रखेगा और हमेशा देशवासियों को प्रेरणा देगा.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को लगातार छठी बार लाल किले से भाषण देंगे. प्रचंड जनादेश के बाद सत्ता में वापसी के बाद उनका लाल किले से यह पहला भाषण होगा. पीएम मोदी का भाषण इस बार पहले से कई अधिक खास होगा. जम्मू-कश्मीर पर किए ऐतिहासिक निर्णय के बाद पीएम लाल किले से नए भारत का बुलंद नारा दुनिया तक पहुंचाएंगे. पीएम अपने भाषण के दौरान भारत के ऐतिहासिक चंद्रयान -2 पर इसरो की उपलब्धियों को भी देश के सामने रखेंगे.