73rd Independence Day 2019: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी और देशवासियों को खास अंदाज में दी स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां- देखें Video

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो के माध्यम से भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. अपने ट्वीटर हैंडल से नेतन्याहू ने हिंदी में संदेश लिखा. उन्होंने लिखा सभी भारतवासियों को इजरायल की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

73rd Independence Day 2019: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी और देशवासियों को खास अंदाज में दी स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां- देखें Video
स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

भारत आज आजादी की 73वीं वर्षगांठ (73rd Independence Day) मना रहा है. पूरा देश स्वतंत्रता के रंग में रंगा दिख रहा है. इस मौके पर एक बार फिर भारत और इजराइल की दोस्ती के रंग भी दिखे. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सभी भारतीयों को बेहद ही खास अंदाज में स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी. उन्होंने अपने ट्वीट में हिंदी में भारत और पीएम मोदी के लिए संदेश लिखा. साथ ही दोनों देशों के बीच की दोस्ती का भी जिक्र किया. इजराइल के पीएम के इस ट्वीट से साफ है कि दोनों देशों के बीच के संबंध बेहद खास हैं.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो के माध्यम से भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. अपने ट्वीटर हैंडल से नेतन्याहू ने हिंदी में संदेश लिखा. उन्होंने लिखा सभी भारतवासियों को इजरायल की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने कहा- भारत के साथ हमारा सिर्फ व्यापारिक रिश्ता नहीं है, ये पक्की दोस्ती है. बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू पीएम मोदी के सबसे परम मित्रों में से एक माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने किया विकास पर फोकस, तो इमरान खान की कश्मीर पर अटकी रही सुई; जानें कितना अलग था स्वत्रंत्रता दिवस का भाषण

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का ट्वीट-

बता दें कि इससे पहले इजराइल में चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहूकी लिकुड पार्टी ने मतदाताओं को रिझाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ बैनर लगाए थे. इसके अलावा नेतन्याहू ने इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के मौके पर भी पीएम मोदी को विश किया था. फ्रेंडशिप डे के मौके पर उन्होंने हिन्दी फिल्म शोले के गाने 'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे...' की लाइन को अपने ट्वीट में शामिल करते हुए लिखा कि मैं भगवान से कामना करता हूं कि हमारी दोस्ती नई ऊंचाइयां छूए.


\