दर्दनाक हादसा: बुलढाणा में 7 साल के बच्चे के मुंह में फटा पटाखा, हुई मौत
बच्ची के मुंह में फोड़ा पटाखा (Photo Credit: Wikimedia Commons)

मुंबई: महज चार दिन बाद दीवाली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. लेकिन इससे पहले महाराष्ट्र के एक परिवार का चिराग बुझ गया. यह बुरी खबर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से 470 किलोमीटर दूर बुलढाणा में घटी है. जहां एक सात वर्ष के बच्चे के मुंह में सुतली बम फटने से मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, पिंपलगांव सराई में यश गवते के मुंह के अंदर सुतली बम फूट जाने से उसकी मौत हो गई. परिवार के मुताबिक यश दोपहर के समय घर के बाहर खेलने गया था. तभी यह हादसा हुआ. हालांकि बच्चे के पास कहा से और कैसे सुतली बम आया यह पता नहीं चल सका है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामलें की जांच में जुट गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश अपने दोस्त के साथ घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान सबने मिलकर एक सुतली बम फोड़ने की कोशिश की, पर उसमें आग लगाने के बाद भी बम नहीं फटा. जिसके बाद अचानक यश आगे आया और बम को उठाकर मुंह में डाल लिया. बताया जा रहा है यश ने जैसे ही मुंह में बम डाला वह फट गया. जिससे यश बुरी तरह से जख्मी हो गे.

वहीं धमाके की आवाज सुनकर यश के पिता घर से बाहर आए तो नजारा देखकर हक्के-बक्के रह गए. यश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक मासूम की जान जा चुकी थी.

मृतक यश के पिता ने बताया कि, "मेरा बेटा 10 मिनिट खेलने के लिए बाहर गया था, बम उसे कहां से मिला पता नहीं, शायद मुंह के पास बम फटने से वह घायल हो गया. मेरी दुकानदारों से और पटाखा विक्रेताओं से विनती है कि ऐसे पटाखे बच्चों को न दें और माता-पिता भी पटाखे के लिए बच्चों को पैसे न दे."