दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 690 एफआईआर और 48 आर्म्स ऐक्ट के तहत केस दर्ज किये हैं. वहीं अब तक 2193 लोगों को या तो हिरासत में लिया गया है या गिरफ्तार किया गया है.
नई दिल्ली: गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) शहर के रहने वाले 13 वर्षीय शिवम सोलंकी (Shivam Solanki) ने एक हादसे में अपने दोनों हाथ और पैर गंवा दिए थे. इस साल वो अपनी 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं, 10वीं की परीक्षा में शिवम ने 81% अंक हासिल किए थे. शिवम ने अपनी लगन के बल पर किसी तरह कोहनी से लिखना सीख लिया था. शिवम सोलंकी को आगामी परीक्षा में उम्मीद है कि वो इस साल 10वीं से भी ज्यादा अंक लाएंगे. सोलंकी ने कहा की उन्हें 10वीं की परीक्षा से 12 गुना ज्यादा उत्साह इस परीक्षा के लिए है.
वहीं दूसरी खबर के अनुसार बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया. यहां के कांटी थाना क्षेत्र के समरसपुर गांव के पास नेशनल हाईवे 28 में में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिक जानकारी का इंतजार है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित वसंत उत्सव में शामिल हुए एक युवक और युवती के शरीर पर अपशब्द लिखी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कुलपति एस. बसु राय चौधरी ने शुक्रवार शाम को इस्तीफा दे दिया. इस सुचना की जानकारी विश्वविद्यालय के एक उच्च पदस्थ ने दी.