दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 690 एफआईआर और 48 आर्म्स ऐक्ट के तहत केस दर्ज किये हैं. वहीं अब तक 2193 लोगों को या तो हिरासत में लिया गया है या गिरफ्तार किया गया है.
#UPDATE Delhi Police: 690 FIRs have been registered so far. 48 cases are registered under the Arms Act. 2193 people have been either arrested or detained. #DelhiViolence pic.twitter.com/omJrquSLVl— ANI (@ANI) March 7, 2020
बीजिंग: चीन के क्वांझू शहर में शनिवार को एक होटल की इमारत गिरने से उसमें 70 लोग फंस गए. यहां की सरकारी मीडिया के मुताबिक फुजियान प्रांत यह 80 कमरों का होटल था और 23 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. सरकार अखबार चाइना डेली के मुताबिक करीब 70 लोग अब भी मलबे में फंसे हैं. (इनपुट भाषा)
शाहीन बाग में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरा फायरिंग करने वाले आरोपी कपिल कपिल बैसला को कोर्ट से जमानत मिल गई है.
A Delhi Court grants bail to Kapil Baisala who opened fire in #ShaheenBagh area on February 1. Delhi Police opposed the bail plea.— ANI (@ANI) March 7, 2020
दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधक समिति राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जन को मुफ्त फेस मास्क बांटेगी. समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया की समिति ने यह फैसला बाजार में फेस मास्क काफी महंगा बिकने के मद्देनजर लिया है. (इनपुट आईएएनएस)
दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधक समिति राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जन को मुफ्त फेस मास्क बांटेगी. समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया की समिति ने यह फैसला बाजार में फेस मास्क काफी महंगा बिकने के मद्देनजर लिया है. (इनपुट आईएएनएस)
कोरोनावायरस को लेकर PMO आवास में एक बैठक आयोजित की गई थी. जिस बैठक में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत कई मंत्री शामिल हुए.
Prime Minister's Office: The meeting was attended by Union Minister of Health & Family Welfare, Dr Harsh Vardhan, Union Minister of External Affairs Dr S Jaishankar, MoS Ministry of Health & Family Welfare, Ashwini Kumar Choubey and other high-level officers. #Coronavirus https://t.co/fJlC3ENPZv— ANI (@ANI) March 7, 2020
जम्मू-कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री और पीडीपी नेता सैयद अल्ताफ बुखारी कल नई पार्टी का ऐलान करने जा रहे हैं.
Jammu & Kashmir: Former State Finance Minister & former PDP leader, Syed Altaf Bukhari, will launch a new political party in Srinagar tomorrow. (File photo) pic.twitter.com/920xQ2OfNx— ANI (@ANI) March 7, 2020
दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पटौदी के पास फ्लाईओवर का एक हिस्सा धंसा गया है. फ्लाईओवर का उद्घाटन पिछेल साल सिंतबर महीने में हुआ था.
Gurugram: A portion of a flyover at Delhi-Jaipur Rail Line near Pataudi collapsed today. More details awaited. pic.twitter.com/cAMfK7r5e6— ANI (@ANI) March 7, 2020
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 31 पार कर गई है. वहीं बिहार-नेपाल सीमा पर 49 स्थानों पर स्क्रीनिंग की जा रही है. अब तक नेपाल से आने वाले एक लाख बारह हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. (इनपुट आईएएनएस)
दिल्ली हिंसा: फायरिंग करने वाले आरोपी शाहरुख की पुलिस कस्टडी 3 दिन के लिए बढ़ी
नई दिल्ली: गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) शहर के रहने वाले 13 वर्षीय शिवम सोलंकी (Shivam Solanki) ने एक हादसे में अपने दोनों हाथ और पैर गंवा दिए थे. इस साल वो अपनी 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं, 10वीं की परीक्षा में शिवम ने 81% अंक हासिल किए थे. शिवम ने अपनी लगन के बल पर किसी तरह कोहनी से लिखना सीख लिया था. शिवम सोलंकी को आगामी परीक्षा में उम्मीद है कि वो इस साल 10वीं से भी ज्यादा अंक लाएंगे. सोलंकी ने कहा की उन्हें 10वीं की परीक्षा से 12 गुना ज्यादा उत्साह इस परीक्षा के लिए है.
वहीं दूसरी खबर के अनुसार बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया. यहां के कांटी थाना क्षेत्र के समरसपुर गांव के पास नेशनल हाईवे 28 में में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिक जानकारी का इंतजार है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित वसंत उत्सव में शामिल हुए एक युवक और युवती के शरीर पर अपशब्द लिखी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कुलपति एस. बसु राय चौधरी ने शुक्रवार शाम को इस्तीफा दे दिया. इस सुचना की जानकारी विश्वविद्यालय के एक उच्च पदस्थ ने दी.