मोगादिशुः सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शनिवार को आंतरिक मंत्रालय की इमारत के पास हुए दो कार बम विस्फोटों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मंत्रालय परिसर के नजदीक बम विस्फोट में 13 लोग घायल भी हो गए. हमलावर विस्फोट को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.सोमालिया स्थित अफ्रीकी संघ के मिशन ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने एक बार फिर साबित किया है कि वे सोमालिया में स्थायित्व और विकास के विरोधी हैं.
सोमाली मीडिया ने कहा कि मृतकों में जवान, पत्रकार और सरकारी कर्मचारी शामिल हैं. सोमालिया में पैनी नजर रखी जा रही है. वही सोमालिया में हुए इस फिदायीन हमलें का दूसरे अन्य देशों ने निंदा की है . इस हमले के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कड़ी कर दी गई. पूरे शहर में संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
इस हमले की जिम्मेदारी चरमपंथी गुट अल - शबाब ने ली है. सोमालिया स्थित चरमपंथी संगठन अल-शबाब अल कायदा की इकाई है और अक्सर राजधानी के हाई प्रोफाइल इलाकों को निशाना बनाता है.