दीपिका पादुकोण के JNU पहुंचने पर कन्हैया कुमार ने कहा-अच्छा वो आईं थीं, हम नहीं देख पाए : 7 जनवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
7 जनवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
जेएनयू में रविवार शाम को नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने छात्रों और शिक्षकों ने लाठी-डंडे और हथियारों से हमला किया, जिसमें करीब 34 छात्र घायल हो गए. छात्रों पर हुए इस हमले के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. मुंबई-कोलकाता समेत कई शहरों में छात्र सड़कों पर उतर JNU छात्रों के समर्थन में खड़े हैं. घटना के दो दिन होने को हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस अभी तक किसी भी गुनहगार को पकड़ नहीं पाई है. दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. साथ ही इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है, जिसने अपनी जांच शुरू कर दी है.
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर JNU छात्रों के समर्थन में रविवार रात से ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. यह प्रदर्शन तो जेएनयू हिंसा के विरोध में था, लेकिन इस दौरान फ्री कश्मीर लिखे पोस्टर भी देखे गए. इस पोस्टर पर सियासी गहमा-गहमी शुरू हो गई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रदर्शन किस बात के लिए? 'फ्री कश्मीर' की नारेबाजी क्यों? मुंबई में हम ऐसे अलगाववादी ताकतों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? मुख्यमंत्री कार्यालय के दो किमी की दूरी पर आजादी गैंग के द्वारा 'फ्री कश्मीर' के नारे लगाए गए. उद्धव जी क्या आप ऐसे नारों को बर्दाश्त करेंगे?'