Happy Birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी ऐसी बातें जिन्हें जानना है बेहद जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी की आज गिनती दुनिया के सबसे प्रभावशाली शख्सियतों के दावेदारों में पुतिन, ट्रंप और चिनफिंग के साथ की जाती है. पीएम बनने के बाद मोदी ने जो फैसले लिए उसने सभी को हैरान कर दिया. फिर चाहे वो सर्जिकल स्ट्राई, एयर स्ट्राइक या फिर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना, ऐसे कई फैसले जाहिर करते हैं कि पीएम मोदी अपने वादे से कभी मुकरते नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी की आज गिनती दुनिया के सबसे प्रभावशाली शख्सियतों के दावेदारों में पुतिन, ट्रंप और चिनफिंग के साथ की जाती है. पीएम बनने के बाद मोदी ने जो फैसले लिए उसने सभी को हैरान कर दिया. फिर चाहे वो सर्जिकल स्ट्राई, एयर स्ट्राइक या फिर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना, ऐसे कई फैसले जाहिर करते हैं कि पीएम मोदी अपने वादे से कभी मुकरते नहीं है. आज पीएम मोदी का जन्मदिन है. पूरी दुनिया के नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. लेकिन आप जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ी कुछ ऐसी भी बातें हैं जिसे बहुत कम लोग जानतें हैं. आईये पढ़ते हैं पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें

1: - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Damodardas Modi) का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर ( Vadnagar ) में दामोदार दास मूलचंद मोदी और हीराबेन के यहां हुआ. नरेंद्र मोदी 5 भाई-बहनों में से दूसरे नंबर की संतान हैं.

2:- बचपन में नरेन्द्र मोदी को नरिया कहकर बुलाया जाता था. पीएम मोदी के पिता की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी. कहतें हैं उसी स्टेशन पर मोदी ने साल 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्होंने स्टेशन से गुजर रहे सैनिकों को चाय पिलाया था.

3: - महज 18 साल की उम्र में पीएम मोदी की मां ने उनकी शादी बांसकाठा जिले के राजोसाना गांव में रहने वाली जसोदा बेन ( Jashodaben Chimanlal) से करा दिया था. लेकिन वे बचपन में ही साधु-संतों से प्रभावित थे और संन्यासी बनना चाहते थे. इसके लिए वे रामकृष्ण मिशन आश्रम से भी जुड़े

4: - पीएम मोदी दो साल तक हिमालय में साधू संतो के साथ रहे. वहां से लौटने के बाद उन्होंने संन्यास को त्याग ने का फैसला किया और उसके बाद वे संघ से जुड़े. पीएम मोदी ने 1975 में इमरजेंसी के दौरान सरदार का रूप धरकर अढ़ाई सालों तक पुलिस को छकाते रहे.

यह भी पढ़ें:- जन्मदिन विशेष: पीएम मोदी बनना चाहते थे साधु-सन्यासी, पढ़े उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे अनसुने किस्से

5:- पीएम मोदी किताबों के बड़े शौकीन हैं, अक्सर फुर्सत मिलने पर अपने शौक से जुड़ी किताबें पढ़ते हैं, वहीं पीएम मोदी समय के बड़े पाबंद हैं. वे सुबह 5 बजे उठ जाते हैं और उठने के बाद आधे घंटे योगासन और प्रणायाम व सूर्य नमस्कारकरते हैं. पीएम मोदी शाकाहारी हैं. उन्होंने सिगरेट, शराब को कभी हाथ नहीं लगाया.

6: - नरेंद्र मोदी को भगवान के प्रति गहरी आस्था है 9 दिनों के नवरात्री में पीएम मोदी व्रत रखते हैं. नवरात्रि के 9 दिनों में नरेंद्र मोदी सिर्फ फल खाते हैं अन्न का दाना भी नही छुते हैं. अगर कपड़ो की बात करें तो पीएम मोदी को प्रेस किया हुआ कपड़ा बेहद पसंद है इस लिए अपने कपड़े का विशेष ध्यान रखते हैं. आज के इस दौर में मोदी जैकेट लोग पहनना बेहद पसंद करते हैं.

7: - बहुत कम लोग ही जानतें हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम और पीएम रहते हुए 12 किताबें लिखी हैं. जिनके नाम हैं, कनवीनिएंट एक्शन, ए जर्नी: पोइम्स बाइ नरेंद्र मोदी, साक्षी भाव,एग्जाम वॉरियर्स , ज्योति पुंज,सोशल हार्मोनी.

Share Now

\