उत्तर प्रदेश: बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत : 6 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगह मुठभेड़ चल रही है. वहीं भारत में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है जबकि पूरी दुनिया में लॉकडाउन की वजह से कच्चे तेल की खपत में भारी गिरावट हुई है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

06 May, 23:58 (IST)

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेवरामऊ गांव में बुधवार को बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथ में बैठा बुजुर्ग घायल हो गया.

06 May, 23:38 (IST)

एयर इंडिया ने भारत से अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर के लिए विशेष उड़ानों पर उड़ान भरने के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है.

06 May, 22:24 (IST)

कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी कल बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित एक समारोह में शामिल होने वाले हैं. संस्कृति मंत्रालय द्वारा वर्चुअल प्रार्थना समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भाषण भी देंगे.

06 May, 22:08 (IST)

मध्य प्रदेश: भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर तेलंगाना से एक विशेष ट्रेन की मदद से लगभग 1030 प्रवासी मजदूर पहुंचे.

06 May, 21:06 (IST)

सरकार ने पश्चिम बंगाल में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी.

06 May, 20:14 (IST)

महाराष्ट्र में आज 34 मौतें और 1233 नए कोरोना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,758 और कुल मौतें 651 हो गई हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

06 May, 19:13 (IST)

विदेश व्यापार महानिदेशालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा शराब आधारित सैनिटाइजर के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

06 May, 18:39 (IST)

अहमदाबाद में दूध और दवाईयों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें 7 मई को सुबह 12 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी: अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त

06 May, 18:04 (IST)

आज गौतम बुद्ध नगर में कोरोना का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है. जिले में इस महामारी के कुल 192 मामले हैं. इसमें से सक्रिय मरीजों की संख्या 83 है. जिला निगरानी अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर

Read more


जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगह मुठभेड़ चल रही है. अवंतीपोरा के शरशाली खुरे इलाके में कल रात शुरू हुई मुठभेड़ को पुलिस और सुरक्षा बल अभी भी अंजाम दे रहे हैं और ऑपरेशन अभी भी जारी है. पंपोर के शार एरिया में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है. बता दें कि अवंतीपोरा के शरशाली खुरे इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया है.

वहीं भारत में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है. एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 3,900 मामले सामने आए जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. बता दें कि बीते दिन यानि 5 मई की दोपहर तक देश में 46,711 मामले दर्ज हुए हैं और अब तक इस महामारी से 1,583 मौतें हो चुकी हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

पूरी दुनिया में लॉकडाउन की वजह से कच्चे तेल की खपत में भारी गिरावट हुई है, केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में भारी इजाफा किया है. पेट्रोल पर प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये की और डीजल पर 13 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि यह बदलाव आज आधी रात से लागू हो गए हैं.

Share Now

\