उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेवरामऊ गांव में बुधवार को बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथ में बैठा बुजुर्ग घायल हो गया.
उत्तर प्रदेश: बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत : 6 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगह मुठभेड़ चल रही है. वहीं भारत में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है जबकि पूरी दुनिया में लॉकडाउन की वजह से कच्चे तेल की खपत में भारी गिरावट हुई है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगह मुठभेड़ चल रही है. अवंतीपोरा के शरशाली खुरे इलाके में कल रात शुरू हुई मुठभेड़ को पुलिस और सुरक्षा बल अभी भी अंजाम दे रहे हैं और ऑपरेशन अभी भी जारी है. पंपोर के शार एरिया में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है. बता दें कि अवंतीपोरा के शरशाली खुरे इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया है.
वहीं भारत में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है. एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 3,900 मामले सामने आए जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. बता दें कि बीते दिन यानि 5 मई की दोपहर तक देश में 46,711 मामले दर्ज हुए हैं और अब तक इस महामारी से 1,583 मौतें हो चुकी हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पूरी दुनिया में लॉकडाउन की वजह से कच्चे तेल की खपत में भारी गिरावट हुई है, केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में भारी इजाफा किया है. पेट्रोल पर प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये की और डीजल पर 13 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि यह बदलाव आज आधी रात से लागू हो गए हैं.