उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेवरामऊ गांव में बुधवार को बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथ में बैठा बुजुर्ग घायल हो गया.
एयर इंडिया ने भारत से अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर के लिए विशेष उड़ानों पर उड़ान भरने के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है.
Air India opens bookings for those passengers who meet eligibility criteria and wish to travel from India to London, Singapore & select destinations in the USA on flights operating between 8th May to 14th May: Air India #CoronaLockdown pic.twitter.com/kHiTA3beHw— ANI (@ANI) May 6, 2020
कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी कल बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित एक समारोह में शामिल होने वाले हैं. संस्कृति मंत्रालय द्वारा वर्चुअल प्रार्थना समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भाषण भी देंगे.
Prime Minister Narendra Modi shall be delivering the keynote address in the morning. The event is being organised in honour of the victims and the frontline warriors of #COVID19: Prime Minister's Office #BuddhaPurnima https://t.co/crX1Ypk42U— ANI (@ANI) May 6, 2020
मध्य प्रदेश: भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर तेलंगाना से एक विशेष ट्रेन की मदद से लगभग 1030 प्रवासी मजदूर पहुंचे.
मध्य प्रदेश: भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर तेलंगाना से एक विशेष ट्रेन की मदद से लगभग 1030 प्रवासी मजदूर पहुंचे। #CoronaLockdown pic.twitter.com/spGfoVJ9k2— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2020
769 more #COVID19 cases & 25 deaths (19 had comorbidities) reported in Mumbai today. Total number of cases in the city is now at 10527, including 2287 recovered/discharged & 412 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/BEjDBESdkc— ANI (@ANI) May 6, 2020
सरकार ने पश्चिम बंगाल में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी.
West Bengal govt allows home delivery of liquor, state beverages corp launches portal for placing orders— Press Trust of India (@PTI_News) May 6, 2020
महाराष्ट्र में आज 34 मौतें और 1233 नए कोरोना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,758 और कुल मौतें 651 हो गई हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
34 deaths and 1233 new #COVID19 positive cases reported in Maharashtra today, taking the total number of cases in the state to 16,758; death toll stands at 651: State Health Department pic.twitter.com/SP93IDsu3A— ANI (@ANI) May 6, 2020
विदेश व्यापार महानिदेशालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा शराब आधारित सैनिटाइजर के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Export of alcohol based sanitizers has been prohibited by Directorate General of Foreign Trade, Ministry of Commerce & Industry pic.twitter.com/ZbyAbNMAqw— ANI (@ANI) May 6, 2020
अहमदाबाद में दूध और दवाईयों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें 7 मई को सुबह 12 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी: अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त
All shops except those providing milk and medicines in Ahmedabad to remain closed from 12 am on 7th May to 6 am on 15th May: Ahmedabad Municipal Corporation Commissioner #COVID19 #Gujarat pic.twitter.com/ArmMgADBIz— ANI (@ANI) May 6, 2020
आज गौतम बुद्ध नगर में कोरोना का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है. जिले में इस महामारी के कुल 192 मामले हैं. इसमें से सक्रिय मरीजों की संख्या 83 है. जिला निगरानी अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर
आज गौतम बुद्ध नगर में कोई नया # COVID19 पॉजिटिव मामला दर्ज नहीं हुआ। जिले में कुल कोरोना मामले 192 हैं जिसमें 83 सक्रिय मामले शामिल हैं: जिला निगरानी अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर pic.twitter.com/O7dQFFhkF4— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2020
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगह मुठभेड़ चल रही है. अवंतीपोरा के शरशाली खुरे इलाके में कल रात शुरू हुई मुठभेड़ को पुलिस और सुरक्षा बल अभी भी अंजाम दे रहे हैं और ऑपरेशन अभी भी जारी है. पंपोर के शार एरिया में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है. बता दें कि अवंतीपोरा के शरशाली खुरे इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया है.
वहीं भारत में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है. एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 3,900 मामले सामने आए जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. बता दें कि बीते दिन यानि 5 मई की दोपहर तक देश में 46,711 मामले दर्ज हुए हैं और अब तक इस महामारी से 1,583 मौतें हो चुकी हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पूरी दुनिया में लॉकडाउन की वजह से कच्चे तेल की खपत में भारी गिरावट हुई है, केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में भारी इजाफा किया है. पेट्रोल पर प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये की और डीजल पर 13 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि यह बदलाव आज आधी रात से लागू हो गए हैं.