हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की बर्फ में जमने से मौत हो गई. वह 3 फरवरी को घर से निकले थे. उनके नहीं लौटने पर परिवार के सदस्यों ने खोजबीन की तो 5 फरवरी को बर्फ में जमी हुई उनकी लाश मिली.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बर्फ में जमने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत: 6 फरवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
किसान आंदोलन का आज 73 वां दिन हैं. किसान और केंद्र सरकार के बीच कृषि कानूनों को लेकर जंग छिड़ी हुयी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है, तो सदन में आक्रामक विपक्ष सरकार को घेर रहा है. इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने 6 फरवरी को चक्का जाम का आह्वान किया है. किसान संगठनों ने आज देशभर में 12 से 3 बजे तक चक्का जाम का आह्वान किया है. जिसमें वे लोग दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ये तीन राज्यों को छोड़कर चक्का जाम करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया की वे सिर्फ हायवे पर चक्का जाम करेंगे. स्कूल बस, एम्बुलेंस को नहीं रोका जाएगा. शांतिपूर्वक तरीके से वो इस चक्का जाम को अंजाम देंगे.
दुनियाभर में कोरोनो वायरस के कुल मामलों की संख्या 10.43 करोड़ हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 22.81 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं. हालांकि दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी हैं लेकिन कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. वहीं बात करे तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,408 नए मामले सामने आए और 120 मौतें हुईं. देश में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,08,02,591 करोड़ हो गई है जबकि मरनेवालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 54 हजार हो गई है. वहीं कोरोना के टीकाकरण के बाद देश में कई राज्यों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या घटती नजर आई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें मौसम कि तो भारत के कई हिस्सों में ठंड और और कोहरे का प्रकोप जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश हुई. राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई. दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है तो वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहेगी. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए मौसम विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में शिमला, कुफरी, मनाली, डलहौजी और नारकंडा समेत पर्यटन स्थलों पर बृहस्पतिवार को ताजा बर्फबारी हुई.