हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बर्फ में जमने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत: 6 फरवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

06 Feb, 23:55 (IST)

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की बर्फ में जमने से मौत हो गई. वह 3 फरवरी को घर से निकले थे. उनके नहीं लौटने पर परिवार के सदस्यों ने खोजबीन की तो 5 फरवरी को बर्फ में जमी हुई उनकी लाश मिली.

06 Feb, 23:41 (IST)

आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के विनिवेश के खिलाफ पीएम मोदी को पत्र लिखा हैं. पत्र में उन्होंने विशाखापट्टनम स्थित आरआईएनएल  के विनिवेश योजनाओं पर पुनर्विचार करने और संयंत्र को वापस ट्रैक पर लाने के अन्य रास्तों का पता लगाने का अनुरोध किया है.

06 Feb, 23:21 (IST)

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में शनिवार को बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर शॉट्स भी लगाये.

06 Feb, 22:48 (IST)

बर्फबारी से शिमला की कई सड़कें अब भी बंद. जिसकी वजह से फिसलन ने आम लोगों की समस्या बढ़ा दी हैं.

06 Feb, 22:42 (IST)

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने किसान आंदोलन के हल का रास्ता बताया हैं. उन्होंने कहा किसानों के आंदोलन को लेकर पीएम मोदी समेत समेत वरिष्ठ नेता आगे आकर बात करें.

06 Feb, 22:04 (IST)

कोरोना वायरस के हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 87 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 51 मरीज ठीक हुए हैं.

06 Feb, 21:49 (IST)

किसान आंदोलन को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सचिन तेंदुलकर को नसीहत देते हुए कहा कि दूसरे क्षेत्र के बारे में बोलने से पहले सावधानी बरतें.

06 Feb, 21:28 (IST)

टेरर फंडिंग मामले में NIA कोर्ट ने हाफिज सईद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया.

06 Feb, 20:59 (IST)

हम (वहां के लोगों से) बात करेंगे. यदि वास्तव में ऐसा है, तो यह गलत है. ऐसा नहीं करना चाहिए. अगर किसी चीज़ पर प्रतिबंध लगा है, तो उसे प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए: राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन नेता

06 Feb, 20:57 (IST)

संसद में Y'day, कृषि मंत्री ने यह कहकर किसानों के संघर्ष का अपमान किया कि केवल एक राज्य के किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. आज के राष्ट्रव्यापी चक्का जाम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि देश भर के किसान इन कानूनों के खिलाफ एकजुट हैं: संयुक्त किसान मोर्चा

Read more


किसान आंदोलन का आज 73 वां दिन हैं. किसान और केंद्र सरकार के बीच कृषि कानूनों को लेकर जंग छिड़ी हुयी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है, तो सदन में आक्रामक विपक्ष सरकार को घेर रहा है. इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने 6 फरवरी को चक्का जाम का आह्वान किया है. किसान संगठनों ने आज देशभर में 12 से 3 बजे तक चक्का जाम का आह्वान किया है. जिसमें वे लोग दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ये तीन राज्यों को छोड़कर चक्का जाम करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया की वे सिर्फ हायवे पर चक्का जाम करेंगे. स्कूल बस, एम्बुलेंस को नहीं रोका जाएगा. शांतिपूर्वक तरीके से वो इस चक्का जाम को अंजाम देंगे.

दुनियाभर में कोरोनो वायरस के कुल मामलों की संख्या 10.43  करोड़ हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 22.81 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं. हालांकि दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी हैं लेकिन कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. वहीं बात करे तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,408 नए मामले सामने आए और 120 मौतें हुईं. देश में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,08,02,591 करोड़ हो गई है जबकि मरनेवालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 54 हजार हो गई है. वहीं कोरोना के टीकाकरण के  बाद देश में कई राज्यों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या घटती नजर आई.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बात करें मौसम कि तो भारत के कई हिस्सों में ठंड और और कोहरे का प्रकोप जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश हुई. राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई. दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है तो वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहेगी. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए मौसम विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में शिमला, कुफरी, मनाली, डलहौजी और नारकंडा समेत पर्यटन स्थलों पर बृहस्पतिवार को ताजा बर्फबारी हुई.

Share Now

\