हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की बर्फ में जमने से मौत हो गई. वह 3 फरवरी को घर से निकले थे. उनके नहीं लौटने पर परिवार के सदस्यों ने खोजबीन की तो 5 फरवरी को बर्फ में जमी हुई उनकी लाश मिली.
Himachal Pradesh: An elderly man, aged 60 was found frozen to death in Kullu district. He left his house on Feb 3 did not return. His family members went searching & found him frozen & dead, on Feb 5
Police took custody of the body. It'll be returned to family after post mortem pic.twitter.com/vIamxGJv4j— ANI (@ANI) February 6, 2021
आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के विनिवेश के खिलाफ पीएम मोदी को पत्र लिखा हैं. पत्र में उन्होंने विशाखापट्टनम स्थित आरआईएनएल के विनिवेश योजनाओं पर पुनर्विचार करने और संयंत्र को वापस ट्रैक पर लाने के अन्य रास्तों का पता लगाने का अनुरोध किया है.
Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy writes to PM Narendra Modi, requesting him to "reconsider the disinvestment plans of RINL (Rashtriya Ispat Nigam Ltd) Visakhapatnam and explore other opportunities to put the plant back on track."
(File photo) pic.twitter.com/yW79pwpids— ANI (@ANI) February 6, 2021
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में शनिवार को बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर शॉट्स भी लगाये.
Haryana CM Manohar Lal Khattar inaugurated tennis and badminton court at the community centre in Sector 6 of Karnal today. He also played badminton at the occasion. pic.twitter.com/aOMO9qgGXa— ANI (@ANI) February 6, 2021
बर्फबारी से शिमला की कई सड़कें अब भी बंद. जिसकी वजह से फिसलन ने आम लोगों की समस्या बढ़ा दी हैं.
Himachal Pradesh: Snow blocks several roads & turns them slippery, causing trouble for the residents. Visuals from Shimla.
A street vendor, Kamlesh says, "Roads are slippery. Mounds of snow have collected at many locations. People are walking cautiously to avoid falling down." pic.twitter.com/1LwjyGW6la— ANI (@ANI) February 6, 2021
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने किसान आंदोलन के हल का रास्ता बताया हैं. उन्होंने कहा किसानों के आंदोलन को लेकर पीएम मोदी समेत समेत वरिष्ठ नेता आगे आकर बात करें.
If senior leaders of the govt like PM, Defence Minister & Nitin Gadkari come forward and speak with them (agitating farmers), a solution can be found. If senior leaders take initiative, farmer leaders also need to sit with them: NCP chief Sharad Pawar— ANI (@ANI) February 6, 2021
कोरोना वायरस के हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 87 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 51 मरीज ठीक हुए हैं.
Himachal Pradesh reports 87 new #COVID19 cases, 51 recoveries in the last 24 hours.
Total cases 57,851
Total recoveries 56,367
Death toll 971
Active cases 497 pic.twitter.com/waiFBKs7uc— ANI (@ANI) February 6, 2021
किसान आंदोलन को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सचिन तेंदुलकर को नसीहत देते हुए कहा कि दूसरे क्षेत्र के बारे में बोलने से पहले सावधानी बरतें.
Many people have reacted sharply to the stand taken by them (Indian celebrities). I would advise Sachin (Tendulkar) to exercise caution while speaking about any other field: NCP chief Sharad Pawar pic.twitter.com/sF5bTGBzuh— ANI (@ANI) February 6, 2021
टेरर फंडिंग मामले में NIA कोर्ट ने हाफिज सईद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया.
हम (वहां के लोगों से) बात करेंगे. यदि वास्तव में ऐसा है, तो यह गलत है. ऐसा नहीं करना चाहिए. अगर किसी चीज़ पर प्रतिबंध लगा है, तो उसे प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए: राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन नेता
We will talk (to the people there). If it is indeed the case, it is wrong. This should not be done. If something is banned, it should not be displayed: Rakesh Tikait, Bharatiya Kisan Union leader pic.twitter.com/oqLSnRbtbE— ANI (@ANI) February 6, 2021
संसद में Y'day, कृषि मंत्री ने यह कहकर किसानों के संघर्ष का अपमान किया कि केवल एक राज्य के किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. आज के राष्ट्रव्यापी चक्का जाम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि देश भर के किसान इन कानूनों के खिलाफ एकजुट हैं: संयुक्त किसान मोर्चा
Y'day in Parliament, Agriculture Minister insulted farmers' struggle by saying that only one state's farmers are opposing the agricultural laws. Today's nationwide Chakka Jam once again proved that farmers across the country are united against these laws: Samyukta Kisan Morcha— ANI (@ANI) February 6, 2021
किसान आंदोलन का आज 73 वां दिन हैं. किसान और केंद्र सरकार के बीच कृषि कानूनों को लेकर जंग छिड़ी हुयी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है, तो सदन में आक्रामक विपक्ष सरकार को घेर रहा है. इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने 6 फरवरी को चक्का जाम का आह्वान किया है. किसान संगठनों ने आज देशभर में 12 से 3 बजे तक चक्का जाम का आह्वान किया है. जिसमें वे लोग दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ये तीन राज्यों को छोड़कर चक्का जाम करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया की वे सिर्फ हायवे पर चक्का जाम करेंगे. स्कूल बस, एम्बुलेंस को नहीं रोका जाएगा. शांतिपूर्वक तरीके से वो इस चक्का जाम को अंजाम देंगे.
दुनियाभर में कोरोनो वायरस के कुल मामलों की संख्या 10.43 करोड़ हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 22.81 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं. हालांकि दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी हैं लेकिन कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. वहीं बात करे तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,408 नए मामले सामने आए और 120 मौतें हुईं. देश में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,08,02,591 करोड़ हो गई है जबकि मरनेवालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 54 हजार हो गई है. वहीं कोरोना के टीकाकरण के बाद देश में कई राज्यों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या घटती नजर आई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें मौसम कि तो भारत के कई हिस्सों में ठंड और और कोहरे का प्रकोप जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश हुई. राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई. दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है तो वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहेगी. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए मौसम विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में शिमला, कुफरी, मनाली, डलहौजी और नारकंडा समेत पर्यटन स्थलों पर बृहस्पतिवार को ताजा बर्फबारी हुई.