यूपी, आंध्र समेत देश भर में आंधी-तूफान ने फिर बरपाया कहर, 68 की मौत
(Photo credits: PTI)

नई दिल्ली. उत्तर भारत में कुदरत की विनाशलीला ने कई राज्यों में तांडव मचा दिया है. इस आंधी-तूफान ने कई घरों को उजाड़ दिया तो कईयों को मौत की आगोश में सुला दिया. मरने वालों की संख्या लगातार बढती  जा रही है. बता दें कि देश में 65 लोगों की मौत हो गई है. इस आंधी-तूफान का कहर उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देखने को मिला. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सोमवार और मंगलवार के दिन भी कई राज्यों में आंधी-तूफान आ सकता है. फिलहाल इस तूफान की गति पिछले के मुकाबले कम रहने वाली है.

आंधी-तूफान ने सबसे भयंकर तबाही उत्तर प्रदेश में मचाया. जहां 39 लोगों की मौत हो गई. तो वहीं आंध्र प्रदेश में बारिश-तूफान से मरने वालों का आंकड़ा 12 पहुंच गया. इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने से 4 और बिहार में 2 लोग की मौत हुई. कई जगह पेड़ और खंभे गिरने से काफी नुकसान हुआ. इस दौरान हेमा मालिनी रविवार को उस वक्त बाल-बाल बच गईं उनकी कार के आगे बड़ा पेड़ गिर गया था. बता दें कि इस आपदा के बाद राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है. पीएम मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इस दुख के घड़ी में शोक व्यक्त किया.

मौसम विभाग ने रविवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि नए सिरे से उठे पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह आंधी और तूफान आ रहा है. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यसागर से उठता है इसके कारण भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में अचानक बरसात होने लगती है. इससे पहले मई के शुरुवाती सप्ताह में उत्तरी भारत के कई राज्यों में आए भयंकर तूफान और आंधी की वजह से 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.