COVID-19: गौतमबुद्ध नगर में बढ़ा कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटों में 19 छात्रों समेत 65 लोग कोरोना पॉजिटिव
कोविड-19 टेस्ट (Photo Credits: ANI)

गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिले में कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए. इसी के साथ जिले एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 332 हो गई है. जानकारी के मुताबिक 65 कोरोना पॉजिटिव लोगों में 19 स्कूली छात्र हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. गौतमबुद्ध नगर के ज़िलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया, 'यहां कोविड-19 और तेज़ी से न बढ़े और लोगों को समस्या न हो इसके लिए सर्विलांस की गतिविधि को बढ़ाया गया है, केस सामने आने पर दवाई की उपलब्धता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे.' Corona Cases: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, जनवरी के बाद साप्ताहिक मामलों में 35 फीसदी की वृद्धि. 

गौतमबुद्ध नगर के ज़िलाधिकारी सुहास एल वाई ने कहा, "एनसीआर में पॉजिटिविटी दर में कुछ वृद्धि हुई है लेकिन अस्पताल में भर्ती में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है." जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित करने का आदेश दिया है. उन्होंने जिले में कोविड की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक टीम गठित करने के भी निर्देश दिए.

कोरोना के मामलों में आई बढ़ोतरी के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है. जिन लोगों में कोविड-19 के लक्षण पाए गए हैं, उन्हें 18004192211 पर कॉल कर जानकारी देने को कहा गया है. जिलाधिकारी ने जिले में कोविड की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक टीम गठित करने के भी निर्देश दिए.

देश में 2,183 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,183 नए मामले सामने आए और 214 मरीजों की मौत हो गई. नए मामलों के साथ देश में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,542 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है.