Coronavirus Cases Update in India: भारत पिछले 24 घंटों में 62,212 नए COVID19 मामले दर्ज, एक दिन में 837 संक्रमितों की हुई मौत

देश में कोविड-19 के मामलों में गिरावट आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 62,211 नए मामले और 837 मौतें दर्ज हुई हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 74,32,680 हो गई है. शुक्रवार के 63,371 मामलों और 895 मौतों की संख्या की तुलना में शनिवार को ग्राफ नीचे आया.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर: देश में कोविड-19 (COVID19) के मामलों में गिरावट आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 62,211 नए मामले और 837 मौतें दर्ज हुई हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना (Coornavirus) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 74,32,680 हो गई है. शुक्रवार के 63,371 मामलों और 895 मौतों की संख्या की तुलना में शनिवार को ग्राफ नीचे आया. इसके अलावा भारत में मामलों की संख्या दोगुनी होने का समय भी तेजी से बढ़कर 70.4 दिन हो गया है. यह रोजाना सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में गिरावट को दर्शाता है.

शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 65,24,595 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है और वर्तमान में 7,95,087 सक्रिय मामले हैं. वहीं कुल 1,12,998 लोग महामारी से जंग हार गए हैं. देश में अब रिकवरी दर 87.78 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत है. देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कुल 15,76,062 मामले हैं और 41,502 मौतें दर्ज हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update Worldwide: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 3.9 करोड़ के पार पहुंची, अब तक 1.10 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार को 9,99,090 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही अब तक कुल 9,32,54,017 नूमनों की जांच हो चुकी है.

Share Now

\