शिमला: भारत सीमा से लगे तिब्बत बॉर्डर के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में तिब्बत बॉर्डर से सटे क्षेत्र में हिमस्खलन की चपेट में आकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के छह जवानों की मौत होने की आशंका है. खबरों के अनुसार हादसा आज दोपहर को किन्नौर के काजा से लगभग 150 किलोमीटर दूर हुई है.
जानकारी के मुताबिक मरम्मत कार्य कर रहे ITBP के 6 जवानों पर ग्लेशियर टूटकर गिर गया. जिससे बर्फ की चपेट में आने से छह जवानों की जान जाने की आशंका जताई जा रही. फिलहाल मौके पर पहुंचे बचाव-दल ने बर्फ के नीचे दबे एक जवान का शव बरामद किया है.
किन्नौर के कलेक्टर गोपाल चंद ने बताया कि हालांकि अभी सूचना पुख्ता नहीं है क्योंकि संपर्क नहीं हो पा रहा है. लेकिन सेना के कमांडर से जो बात हुई उस आधार पर बुधवार सुबह सेना के 16 जवान नमज्ञा से शिपकिला के समीप पानी की पाईप लाइन सही करने सुबह 11 बजे निकले थे. इस दौरान वह आपदा का शिकार हो गए.
Himachal Pradesh: One army jawan dead, 5 jawans still trapped after an avalanche hit them in Namgya region of Kinnaur district. The rescue operation by ITBP and district police is underway. pic.twitter.com/7ZRLH4UFsR
— ANI (@ANI) February 20, 2019
कुछ समय से मौसम की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश में ठंड और बर्फ़बारी का कहर जारी है. हिमाचल से लेकर जम्मू-कश्मीर से हिमस्खलन की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बीते 7 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन की चपेट में आने से छह पुलिसकर्मियों और दो कैदियों की मौत हो गई थी. जबकि दो पुलिसकर्मियों को बचाया गया था.