हैदराबाद के पास सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के 6 प्रवासी मजदूरों की हुई मौत, तीन अन्य श्रमिक घायल

हैदराबाद के पास आउटर रिंग रोड पर मंगलवार तड़के एक अज्ञात वाहन और एसयूवी में जोरदार भिड़त हो गई, जिसमें उत्तर प्रदेश निवासी छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है. पुलिस ने कहा कि इस हादसे में तीन अन्य श्रमिक घायल हो गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

हैदराबाद, 10 नवंबर : हैदराबाद के पास आउटर रिंग रोड (Outer Ring Road) पर मंगलवार तड़के एक अज्ञात वाहन और एसयूवी में जोरदार भिड़त हो गई, जिसमें उत्तर प्रदेश निवासी छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है. पुलिस ने कहा कि इस हादसे में तीन अन्य श्रमिक घायल हो गए हैं. संगारेड्डी जिले के पाटनचेरू मंडल के तहत आने वाले पाटी गांव में जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त ये प्रवासी मजदूर बेंगलुरू से नागपुर जा रहे थे.

मृतकों में रामगढ़ के रहने वाले प्रमोद भुहेर, विनोद भुहेर, कमलेश लाहौर, हरि लाहौर और गोरखपुर के पवन कुमार शामिल हैं. वहीं, छठे शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. चंद्र वामसी, आनंद कुमार और प्रमोद कुमार घायल हुए हैं, इन्हें पास ही स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया है. उनकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: Haryana By-Election Result 2020: हरियाणा उपचुनाव में बरोदा सीट पर कांग्रेस आगे, भूपेंद्र हुड्डा के लिए बहुत कुछ दांव पर

पुलिस को शक है कि आगे निकलने की कोशिश के दौरान दोनों वाहनों की आपस में टक्कर होने के बाद इनकी गाड़ी पलटी होगी. दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले एसयूवी दो बार पलटी. वाहन के चालक को मौके से फरार पाया गया. पुलिस फिलहाल हादसे में शामिल दूसरे वाहन का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

Share Now

\