कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने गुरुवार को कहा कि सरकार शादी के लिए धर्म परिवर्तन पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कानून लाने के लिए विशेषज्ञों से बातचीत कर रही है. येदियुरप्पा ने यहां भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "कर्नाटक ने हमेशा लव जिहाद को चिंता का विषय माना है. मैं अपने पार्टी सहयोगियों से सहमत हूं कि हमें शादी के लिए धर्म परिवर्तन पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून की जरूरत है."
कर्नाटक में लव जिहाद के खिलाफ जल्द कानून बनेगा: बी.एस. येदियुरप्पा : 5 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश और दुनिया में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी दिख रही है, लेकिन अब ही कई ऐसे शहर और देश हैं जहां महामारी ने फिर एक बार अपनी गति पकड़ ली है. अब दिल्ली सरकार आज वैश्विक महामारी को लेकर रिव्यू मीटिंग करेगी. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में 6842 नए मामलों के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4.09 लाख के पार हो गई है. 51 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 6,703 पहुंच गई है. राजधानी में इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे महामारी की ‘तीसरी लहर’ कहा जा सकता है.
वहीं महाराष्ट्र सरकार आज से सिनेमा हॉल खोलने जा रही है. इस प्रक्रिया में स्विसमिंग पूल और योग सेंटर भी आज से खोले जायेंगे. कंटेनमेंट जोन के बाहर 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत दी गई है. महाराष्ट्र की सरकार की तरफ से बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. नोटिफिकेशन के अनुसार सिनेमा हॉल, थिएटर, और मल्टीनप्लेाक्सइ में खाने-पीने वस्तुओं को अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोर्ट ने रिपब्लिक टीवी के चीफ एडिटर और एंकर अर्नब गोस्वामी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अर्नब गोस्वामी को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बुधवार तड़के पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें अलीबाग कोर्ट में पेश किया.