कोरोना का प्रकोप: गुजरात में COVID-19 के 55 नये मामलों की पुष्टि, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 241
कोरोनावायरस ने महामारी का रूप धारण कर लिया है. कोरोना वायरस के कारण भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना का असर महाराष्ट्र में सबसे अधिक नजर आ रहा है. वहीं इस वायरस की चपेट में देश के अन्य राज्य भी हैं. कोरोना वायरस के नए 55 संक्रमित मरीज गुजरात में पाए गए हैं. जिनमें 50 मामले अहमदाबाद से, 2 सूरत से, 1-1 मामला दाहोद ,आनंद और छोटा उदेपुर से सामने आया है. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 241 है. कोरोना वायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन उसके बाद भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार भी चिंतित हैं.
कोरोना वायरस ने महामारी का रूप धारण कर लिया है. कोरोना वायरस के कारण भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना का असर महाराष्ट्र में सबसे अधिक नजर आ रहा है. वहीं इस वायरस की चपेट में देश के अन्य राज्य भी हैं. कोरोना वायरस के नए 55 संक्रमित मरीज गुजरात में पाए गए हैं. जिनमें 50 मामले अहमदाबाद से, 2 सूरत से, 1-1 मामला दाहोद ,आनंद और छोटा उदेपुर से सामने आया है. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 241 है. कोरोना वायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन उसके बाद भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार भी चिंतित हैं.
बता दें कि गुजरात में बुधवार सुबह चार और कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामले सामने आया था. जिसमें राज्य में कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 16 हो गया है. जामनगर के जीजी अस्पताल में भर्ती एक 14 महीने के बच्चे ने खतरनाक वायरस के चलते दम तोड़ दिया था. भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है, जबकि देश में महामारी के चलते कुल 166 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बात की जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के हिसाब से वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से कुल 5095 लोग संक्रमित है.
अन्य राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र की स्थिति सबसे अधिक खराब है. यहां 117 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि महामारी से अब तक के सबसे अधिक प्रभावित राज्य में 72 लोगों की मौत हो गई. तमिलनाडु इस सूची में दूसरे स्थान पर है। राज्य में कुल 738 लोग संक्रमित हैं. 21 लोग स्वस्थ हो गए हैं, जबकि सूबे में आठ लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में संक्रमित मामलों की संख्या कम है लेकिन मौत के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो महराष्ट्र के बाद सबसे अधिक मौतें 16 यहीं हुईं हैं. (आईएएनएस इनपुट )