बेंगलुरू, 11 मई: कर्नाटक में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 54 नए मामले आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 848 हो गई. संक्रमित 56 वर्षीय एक महिला की मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 31 हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी रविवार को दी. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कोराना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं.
नए मामले बगलकोट, बेलागावी और शिमोगा से आए हैं. जो लोग संक्रमित हुए हैं, उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद और राजस्थान के अजमेर की यात्रा की थी.
अधिकारी ने कहा, "रविवार को शाम पांच बजे तक 848 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अब तक 31 मरीजों की मौत हो चुकी है. कुल 394 सक्रिय मामले हैं, 388 लोग अलग-थलग किए गए हैं और छह लोग आईसीयू में भर्ती हैं."