अहमदाबाद: गुजरात के वडोदरा जिले में कोरोना वायरस (Covid-19) के 52 वर्षीय मरीज की बृहस्पतिवार तड़के मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या सात हो गई. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने गांधीनगर में पत्रकारों को बताया कि श्रीलंका से लौटने के बाद बीमार पड़ने पर इस व्यक्ति को 19 मार्च को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य में इस संक्रामक रोग के 87 मामले सामने आए हैं. पिछले 12 घंटों में कोई नया मामला सामने नहीं आया.
अधिकारी ने बताया कि इन मरीजों में से सात की मौत हो गई. सात मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हो गई है. बाकी 73 का अभी इलाज चल रहा है. अभी तक अहमदाबाद से 31, सूरत से 12, राजकोट से 10, वडोदरा से नौ, भावनगर से छह, पोरबंदर से तीन, गिर सोमनाथ से दो और कच्छ, मेहसाणा तथा पंचमहाल से एक-एक मामला सामने आया है. रवि ने बताया कि 33 मरीजों ने विदेश की यात्रा की थी जबकि आठ ने दूसरे राज्यों की यात्रा की थी तथा 46 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: वडोदरा में कल से 25 मार्च तक सभी इंडस्ट्रीज बंद, मजदूरों को छुट्टी का भी वेतन देने का आदेश
उन्होंने बताया कि गुजरात में कुल 1,789 मरीजों की कोरोना वायरस की जांच हुई है जिनमें से 1,693 संक्रमित नहीं पाए गए. उनमें से 87 लोग संक्रमित पाए गए और नौ की जांच के नतीजे अभी नहीं आए हैं. राज्य में 18,800 से अधिक लोग अब भी पृथक रह रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि राज्य में निजी रक्षा उपकरण (पीपीई) और एन95 मास्क की कोई कमी नहीं है.