5 Pak Soldiers Killed: LOC पर भारत की जवाबी फायरिंग में 5 पाक सैनिकों की मौत

जम्मू एवं कश्मीर ( Jammu and kashmir ) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारतीय सेना द्वारा रात भर की गई जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और तीन घायल हो गए. यह जानकारी सुरक्षा सूत्रों से मिली.

फाइल फोटो (Photo: IANS)

जम्मू, 11 दिसंबर : जम्मू एवं कश्मीर ( Jammu and kashmir ) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारतीय सेना द्वारा रात भर की गई जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और तीन घायल हो गए. यह जानकारी सुरक्षा सूत्रों से मिली. सूत्रों ने कहा, "पाकिस्तान ने गुरुवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के मनकोट सेक्टर में नागरिकों व उनकी सुविधाओं को निशाना बनाते हुए बिना वजह गोलीबारी (Shootout) शुरू कर दी."

सूत्रों ने आगे कहा, "पाकिस्तान की सेना द्वारा नागरिक सुविधाओं को लक्ष्य बना कर किए गए अंधाधुंध गोलीबारी में नागरिक संपत्ति को नुकसान हुआ."

यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir: बडगाम में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी तारिक अहमद भट्ट गिरफ्तार

उन्होंने आगे कहा, "इसके बाद भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और तीन घायल हो गए. उनके कई बंकर भी नष्ट कर दिए गए हैं."

यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: पाकिस्तान ने पुंछ और कठुआ जिलों में किया संघर्षविराम का उल्लंघन, अग्रिम सीमा चौकियों और गांवों को बनाया निशाना

दोनों पक्षों के बीच 2 घंटे तक गोलीबारी हुई. इस साल की शुरुआत के बाद से पाकिस्तान ने कई बार साल 1999 में दोनों देशों के बीच हुए द्विपक्षीय युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है.

जम्मू एवं कश्मीर में जनवरी 2020 से नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा 3200 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 30 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं

Share Now

\