कर्नाटक में स्कूली छात्राओं से यौन उत्पीड़न मामले में प्रिंसिपल समेत 5 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने आवासीय सुविधा में पढ़ने वाली आठ नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है. घटना का खुलासा जिला बाल कल्याण अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान हुआ.

हासन, (कर्नाटक) 10 मार्च: कर्नाटक (karnataka) पुलिस ने हासन में एक आवासीय परिसर में स्कूली छात्राओं के यौन उत्पीड़न के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना हासन जिले के बेलुरु तालुक के हलेबीडु पुलिस थाने की सीमा के बालिका आवासीय विद्यालय में हुई थी. छात्रावास का संचालन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Karnataka elections : BJP ने CM बोम्मई को चुनाव अभियान समिति की सौंपी कमान

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने आवासीय सुविधा में पढ़ने वाली आठ नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है. घटना का खुलासा जिला बाल कल्याण अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान हुआ. पुलिस ने इस मामले में प्रधानाध्यापक, दो शिक्षकों और एक सुरक्षा गार्ड समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में अभी और ब्योरा सामने आना बाकी है। जांच चल रही है.

Share Now

\