बीएसएफ भर्ती परीक्षा में सेलफोन का इस्तेमाल करने पर 5 गिरफ्तार

सीमा सुरक्षा बल की सतर्कता टीम ने बीएसएफ भर्ती परीक्षा के दौरान कथित तौर पर अनुचित साधनों का सहारा लेने वाले पांच उम्मीदवारों को पकड़ा है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

गुरुग्राम, 31 अगस्त : सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) की सतर्कता टीम ने बीएसएफ भर्ती परीक्षा के दौरान कथित तौर पर अनुचित साधनों का सहारा लेने वाले पांच उम्मीदवारों को पकड़ा है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. परीक्षा के दौरान चार परीक्षार्थी मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए पकड़े गए, जबकि पांचवां उम्मीदवार एक मूल उम्मीदवार की ओर से परीक्षा में शामिल हुआ था.

भोंडसी थाना पुलिस ने सोमवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक, बीएसएफ में सिपाही के पद पर भर्ती के लिए बल ने रविवार को सोहना के आरबीएसएम पब्लिक स्कूल में लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. यह भी पढ़ें : Rajasthan: नागौर में ट्रक और क्रूजर में जबरदस्त भिड़ंत, 11 लोगों की हुई मौत और 7 लोग गंभीर रूप से घायल

जांच के दौरान बीएसएफ की विजिलेंस टीम ने पाया कि कुछ अभ्यर्थी सेलफोन का इस्तेमाल कर रहे थे. यह पाया गया कि पंकज नाम का एक उम्मीदवार मनोज कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था.

Share Now

\