अंडमान निकोबार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 दर्ज की गई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप (Andaman and Nicobar Islands) में शनिवार शाम करीब 4.59 बजे भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप आने के बाद कुछ समय के लिए लोग समझ ही नहीं पाए कि अचानक से सब कुछ क्यों हिलने लगा. लेकिन बाद में लोगों को मालूम पड़ा कि भूकंप के झटके थे.

इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.1 दर्ज की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके से फिलहाल, किसी जानमाल की हानि होने की खबर नहीं है.

बता दें कि इसके पहले 11 मार्च को भी अंडमान द्वीप समूह क्षेत्र में सुबह 6.44 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8 मापी गई.