कोरोना के ओडिशा में रविवार को 3,326 नए मरीज पाए गए, 4,108 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी: 4 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

05 Oct, 00:07 (IST)

ओडिशा में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 3,326 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, वहीं इस वायरस से राज्य में 2 लाख से अधिक मरीज रिकवर हुए हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को दी. राज्य में रविवार को 4,108 रोगियों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई

04 Oct, 23:59 (IST)

पश्चिम बंगाल में BJP कार्यकर्ता मनीष शुक्ला की टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

04 Oct, 23:46 (IST)

आरजेडी के पूर्व दलित नेता शक्ति मलिक के हत्या मामले में बिहार पुलिस ने तेजस्वी और तेज प्रताप यादव समेत अन्य 4 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

04 Oct, 23:08 (IST)

IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग ने शानदार मुकाबले में पंजाब को 10 विकेट हराया.

04 Oct, 22:58 (IST)

कोरोना के अरुणाचल प्रदेश में आज 126 नए मामले पाए गए. वहीं इस महामारी से 190 लोग डिस्चार्ज हुए हैं,

04 Oct, 22:58 (IST)

कोरोना के अरुणाचल में आज 126 नए मामले पाए गए. वहीं इस महामारी से 190 लोग डिस्चार्ज हुए हैं,

04 Oct, 22:50 (IST)

मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके लगी आग लेवल -3 की आग घोषित दमकल विभाग की तरफ से की गई है. फिलहाल आग बुझाने के लिए दमकल की 9 गाड़िया मौके हैं. राहत की बात है कि किसी के जख्मी होने की खबर नहीं हैं.

04 Oct, 21:44 (IST)

कोरोना में मुंबई में आज 2,109 नए मरीज पाए गए, वहीं इस महामारी से 48 लोगों की जान गई है.

04 Oct, 21:41 (IST)

कोरोना संक्रमित राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत में सुधार हुआ हैं. मेडिकल टीम की तरफ से कहा गया है कि उन्हें सोमवार को छुट्टी मिल सकती हैं.

04 Oct, 21:18 (IST)

कोरोना के महाराष्ट्र में आज 13,702 नए मरीज पाए गए, वहीं इस महामारी से 326 लोगों की जान गई. जबकि इलाज के बाद आज 15,048 लोगों को घर जाने के लिए छुट्टी मिली.

Read more


यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन आज देशभर में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब यह परीक्षा अपने तय शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित होगी. इस साल सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. देश के विभिन्न शहरों में 2,569 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होनी है.

हाथरस मामले में योगी सरकार ने सीबीआई चांज की सिफारिश की है. पीड़िता के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की थी. आज यूपी के डीजीपी और गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात की थी और उनसे उनकी शिकायतें और मांगें सुनीं. परिवार से मुलाकात के बाद अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने पीड़ित परिवार की सारी मांगों को रखा, जिसके बाद ही यूपी के सीएम ने देर रात सीबीआई जांच के आदेश दे दिए.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज से 6 अक्टूबर तक पंजाब में ट्रैक्टर रैलियां करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी नये कृषि कानूनों के खिलाफ अब पंजाब और हरियाण में ट्रैक्टर रैलियां करेंगे. इससे पहले कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि राहुल गांधी तीन से पांच अक्टूबर तक ट्रैक्टर रैलियां करेंगे. हालांकि उनका शेष कार्यक्रम यथावत रहेगा.

Share Now

\