मुंबई के सभी प्राइवेट और पब्लिक स्कूल-कॉलेज कल बंद रहेंगे- BMC : 4 अगस्त 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

मुंबई में भारी बारिश से हाहाकर मचा हुआ है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बेहाल है. फिलहाल मुंबई वासियों को बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं बन रहे हैं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

04 Aug, 21:43 (IST)

बीएमसी ने कहा है कि मुंबई के सभी प्राइवेट और पब्लिक स्कूल-कॉलेज कल बंद रहेंगे.

 

04 Aug, 21:37 (IST)

महाराष्ट्र सरकार ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश के संकेत के मद्देनजर पालघर, ठाणे, रायगढ़, मुंबई शहर और मुंबई उपनगरों के स्कूल और कॉलेज को कल बंद रखने का आदेश दिया है. कर्मचारियों को सरकारी कार्यालयों में देर से रिपोर्ट करने की अनुमति होगी.

04 Aug, 20:03 (IST)

उन्नाव रेप केस: आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर और शशि सिंह को सीतापुर जेल से दिल्ली ले जाया जा रहा है. उन्हें कल दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

04 Aug, 17:37 (IST)

जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने कहा कि भारी बारिश की संभावना के कारण ठाणे जिले के स्कूल 5 अगस्त को बंद रहेंगे.

04 Aug, 16:50 (IST)

महाराष्ट्रः निरंतर बारिश के कारण 5 अगस्त को बंद रहेंगे नासिक के सभी स्कूल

04 Aug, 15:14 (IST)

गुजरात: नवसारी जिले के गांदेवी तालुका के मेंधर गांव में बाढ़ में फंसे दो भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने लोगों को बचाया.

04 Aug, 13:37 (IST)

दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में 10 अगस्त को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) आयोजित की जाएगी.

04 Aug, 11:00 (IST)

मध्य प्रदेश: बड़वानी के निवाली इलाके में एक कार की टक्कर से 4 की मौत और 10 घायल हो गए. घायल को अस्पताल में ले जाया गया.

04 Aug, 10:23 (IST)

केरल: आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमण को केएम बशीर की मौत के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

04 Aug, 09:34 (IST)

महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के बाद नासिक में त्र्यंबकेश्वर मंदिर के परिसर में बाढ़ की स्थिति.

Read more


मुंबई में भारी बारिश से हाहाकर मचा हुआ है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बेहाल है. फिलहाल मुंबई वासियों को बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं बन रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए जरूरी काम के बिना घरों से ना निकलने की सलाह दी है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने की वजह से 6 ट्रेनें कैंसल कर दी गई हैं. कई का रूट बदला गया है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

रविवार तड़के से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. कल्यान रेलवे स्टेशन पर ट्रैक तक पानी में डूब गया है. वहीं, सांताक्रूज और नागपाड़ा में जलजमाव से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

वहीं सीमा पर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम करने और उसको मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने बोफोर्स होवित्जर तोपों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. अब नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की आतंकी घुसपैठ को विफल करने और उसकी गोलाबारी का जवाब भारतीय सेना बोफोर्स होवित्जर तोपों से दे रही है.

अमेरिका के टेक्सास में वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी हुई है. इसमें 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 26 लोग घायल हुए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमारे पास कई हमलावरों के होने की रिपोर्ट है. हम इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं. बताया जा रहा है कि तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

Share Now

\