4 अप्रैल 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: अवंतीपुरा में वायुसेना के 2 जवान शहीद, जांच के आदेश
4 अप्रैल 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपनी परंपरागत अमेठी (Amethi) सीट के अलावा केरल (Kerala) में वायनाड (Wayanad) संसदीय क्षेत्र से भी चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नितला ने यह जानकारी दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने बताया कि नामांकन के दौरान गांधी के साथ उनकी बहन और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिये कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चार अप्रैल को अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर आ रही हैं. बीजेपी अमेठी लोकसभा क्षेत्र के संयोजक राजेश अग्रहरी ने बुधवार को बताया कि स्मृति ईरानी अमेठी संसदीय क्षेत्र के परशदेपुर में चार अप्रैल को बीजेपी किसान मोर्चा द्वारा आयोजित किसान रैली को संबोधित करेंगी. स्मृति ईरानी यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार भी हैं.
उधर, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एक निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि इस साल मानसून में ‘सामान्य से कम’ बारिश हो सकती है. एजेंसी ने संभावित सामान्य से कम बारिश के पीछे की वजह अलनीनो को बताया है.