दिल्ली: ऑनलाइन मैरिज वेबसाइट पर 20 महिलाओं को धोखा देने और ठगी के मामले में 46 वर्षीय शख्स गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी पुलिस
शादी कराने वाली वेबसाइट पर 20 महिलाओं को धोखा देने के आरोप में एक शख्स को मेरठ से गिरफ्तार किया गया है. यह शख्स विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को अपना शिकार बना कर उनसे पैसे ऐंठता था. पुलिस ने कहा कि शिकायत को देखते हुए उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
नई दिल्ली : 46 साल के एक शख्स को शादी कराने वाली वेबसाइट पर 20 महिलाओं को धोखा देने के आरोप में मेरठ से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. आरोपी का नाम गौरव धमीजा है जो कार के पार्ट्स बेचने का काम करता है. यह शख्स मुख्य तौर पर विधवा महिलाओं तथा तलाकशुदा महिलाओं को अपना शिकार बनाता था और साइट पर अपने आप को एक हैंडसम पुरुष की तरह दिखाता जो साल में 25-30 लाख रुपये कमाता है.
साइबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय ने कहा, "हमें इसके खिलाफ साइबर क्राइम यूनिट में शिकायत मिली थी जिसमें शिकायत करने वाली महिला ने कहा था कि इस शख्स ने महिला द्वारा इसमें रुचि दिखाई थी जिसके बाद इसने महिला से अपने खाते में पैसे डलवाए. धमीजा ने फिर महिला को भावनाओं के जाल में फंसाया और कहा कि वह अपनी पत्नी से पीड़ित है. साथ ही इसने महिला से वादा किया कि वो महिला को महंगे तोहफे देगा."
यह भी पढ़ें : हरियाणा: जींद में पुलिस इंस्पेक्टर ने महिला के साथ किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि एक बार जब पीड़ित धमीजा के झांसे में फंस गई तो इसने अलग-अलग बहाने कर महिला से पैसे मांगने शुरू कर दिए मसलन माता-पिता का इलाज, व्यवसाय में निवेश और अन्य बहाने. पुलिस ने कहा कि शिकायत को देखते हुए उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.