कर्नाटक में कोरोना वायरस के 45 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 1000 के पार

कर्नाटक में पिछले 19 घंटों में कोरोना वायरस के 45 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,032 हो गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कोडागु, बेंगलुरू ग्रामीण, रायचूर, कोप्पल, चिक्कमगलुरू, रामनगरा और चामराजनगर में कोरोना का एक भी मामला नहीं होने के साथ ये ग्रीन जोन क्षेत्र हैं.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

बेंगलुरू, 15 मई: कर्नाटक में पिछले 19 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 45 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,032 हो गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, "गुरुवार शाम पांच बजे से लेकर शुक्रवार दोपहर तक 45 नए मामले सामने आए हैं"

1,032 मामलों में से, 520 सक्रिय हैं, 476 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है और 35 लोगों की मौत हुई हैं. पिछले 19 घंटों में, दक्षिण कन्नड़, बेंगलुरू शहरी क्षेत्र और उडुपी में कोरोना मामलों में वृद्धि देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें: मेक्सिको में 1 दिन में कोरोना वायरस के 2409 मामले दर्ज, देश में मामलों की संख्या पहुंची 42,595

नए मामलों में, दक्षिण कन्नड़ में 15 मामले दर्ज किए गए. वहीं, बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में 13, उडुपी में पांच, ेिबदर और हासन में तीन-तीन, चित्रदुर्ग में दो और कोलार, बगलकोट और शिवमोगा में एक-एक मामला दर्ज किया गया है. नए मामलों में 32 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें 50 साल से ऊपर के सात मरीज हैं, जबकि 36 मरीज 40 साल से कम उम्र के हैं.

कोडागु, बेंगलुरू ग्रामीण, रायचूर, कोप्पल, चिक्कमगलुरू, रामनगरा और चामराजनगर में कोरोना का एक भी मामला नहीं होने के साथ ये ग्रीन जोन क्षेत्र हैं. 1,032 मामलों में, 12 फीसदी बुजर्ग नागरिक हैं, 65 फीसदी पुरुष और 35 फीसदी महिलाएं हैं और डिस्चार्ज होने की दर 46 फीसदी रही है.

Share Now

\