नई दिल्ली: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 45 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसमें से 43 जवान दिल्ली (Delhi) में आंतरिक सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे, जबकि दो जवान दिल्ली पुलिस के साथ लॉ एंड ऑर्डर के लिए ड्यूटी पर लगाए गए थे. आईटीबीपी (ITBP) जवानों के संपर्क में आने वाले सभी अन्य जवानों को पृथक-वास में रखा गया है.
आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police) अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के टिगरी क्षेत्र में आवश्यक सेवा में तैनात 43 जवान काविद-19 संक्रमित पाए गए. इनमें से दो जवान को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि बाकी 41 जवानों का इलाज ग्रेटर नोएडा में सीएपीएफ रेफरल अस्पताल में चल रहा है. श्रीलंका में कोरोना वायरस के 750 से अधिक मामले, अधिकतर नौसैनिक संक्रमित
वहीं, दिल्ली में कानून व्यवस्था संबंध में दिल्ली पुलिस के साथ तैनात दो कोरोना संक्रमित जवानों को इलाज के लिए हरियाणा के झज्जर में एम्स भेजा गया है. जबकि इनके संपर्क में आने वैल 91 अन्य आईटीबीपी जवानों की कोसिद-19 टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
45 Indo-Tibetan Border Police (ITBP) personnel have tested positive for #Coronavirus so far- 43 of those deployed for Internal Security duties in Delhi and 2 of those deployed for Law and Order duty with Delhi Police: ITBP pic.twitter.com/Yeox1AABX6
— ANI (@ANI) May 5, 2020
सीमा की रक्षा करने वाले इस बल में पहली बार संक्रमण का मामला एक मई को आया. जबकि आईटीबीपी के एक 60 वर्षीय सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. उन्होंने सफदरजंग अस्पताल में रविवार को अंतिम सांस ली. वह पहले से कुछ बीमारियों से पीड़ित थे और राष्ट्रीय राजधानी के तिगरी (खानपुर) इलाके में बल के शिविर में रह रहे थे. खाने-पीने की वस्तुओं से नहीं होता कोरोना वायरस का संक्रमण
कोरोना वायरस महामारी के चलते पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन से लगती सीमाओं पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और आईटीबीपी के बटालियन की अदला-बदली को अगले वर्ष मार्च तक के लिए टाल दिया गया है. जुलाई के बाद स्थिति की समीक्षा करने के बाद तीन महत्वपूर्ण भारतीय सीमाओं पर ‘‘अत्यंत दुर्गम क्षेत्रों’’ में तैनात बटालियनों की अदला-बदली को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा.