Farmers Protest: एसएचओ अलीपुर पर तलवार से हमला करने वाले किसान समेत 44 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने किया गिफ्तार
सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार यानी आज किसानों और पुलिस कर्मियों के बीच एक बार फिर झड़प हुई. इस झड़प में जहां पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे, वहीं किसानों की तरफ से भी प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस पर हमला करते हुए देखा गया.
नई दिल्ली, 29 जनवरी: सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार यानी आज किसानों और पुलिस कर्मियों के बीच एक बार फिर झड़प हुई. इस झड़प में जहां पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे, वहीं किसानों की तरफ से भी प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस पर हमला करते हुए देखा गया. पुलिस और किसानों के बीच हुई इस झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक प्रदर्शनकारी किसान को एसएचओ अलीपुर पर तलवार से हमला करते हुए देखा गया.
इस घटना के बाद पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए तलवार से हमला करने वाले शख्स सहित 44 लोगों को गिफ्तार कर लिया है. किसानों द्वारा झड़प में घायल होने वाले अलीपुर के एसएचओ का नाम प्रदीप कुमार बताया जा रहा है. प्रदीप का इस मामले में कहना है कि जब दोनों गुटों के बीच बवाल हुआ तो किसानों की ओर से तलवार से हमला किया गया. बता दें कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और एसएचओ कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा देश में लागू किए गए तीनों कृषि कानूनों को लेकर कई राज्यों के किसान भारी संख्या में राजधानी दिल्ली के पास मोर्चा डाले हुए हैं. किसानों की मांग है कि सरकार इन कानूनों को वापिस ले. सरकार और किसानों के बीच इस मसले पर अबतक 10 राउंड की बातचीत हो चुकी है जो बेनतीजा रही है.