COVID-19: कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 420 डॉक्टरों की गई जान, दिल्ली और बिहार में सबसे अधिक मौतें

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में देशभर में 420 डॉक्टरों की मौत हुई है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दूसरी लहर में सबसे ज्यादा दिल्ली के 100 डॉक्टरों की मौत हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस (COVID-19) की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है, लेकिन मौत के आंकड़ें अभी भी दिल दहलाने वाले हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में पहली लहर के मुकाबले कई गुना अधिक तबाही मचाई है. देशभर में कई डॉक्टर्स और हेल्थवर्कर्स भी इसका शिकार हुए. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में देशभर में 420 डॉक्टरों की मौत हुई है. Black Fungus: कोरोना के बीच कई राज्यों में गहराया ब्लैक फंगस का खतरा, वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार बढ़ा सकती है मुश्किलें.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दूसरी लहर में सबसे ज्यादा दिल्ली के 100 डॉक्टरों की मौत हुई है. IMA ने बताया कि बिहार में 96, यूपी में 41 डॉक्टरों की कोरोना के कारण मौत हुई है. आंध्र प्रदेश में 26, गुजरात में 31, महाराष्ट्र में 15, मध्य प्रदेश में 13 डॉक्टरों की जान गई है.

दिल्ली में 100 डॉक्टरों के मौत 

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी भयावह बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 4 हजार के पार है.

इस बीच ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने चिंता बढ़ा दी है. ब्लैक फंगस को लेकर केंद्र सरकार की ओर से भी चिंता जताई गई है. केंद्र की ओर से सभी राज्यों को पत्र लिखकर ब्लैक फंगस पर अलर्ट किया गया है. कई राज्य ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर चुके हैं.

4 हजार से अधिक मरीजों के मौत 

देश में शनिवार को COVID-19 के 2,57,299 नए केस दर्ज किए गए, जबकि 3,57,630 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में करीब 4,194 मौते हुईं हैं. देश में कोरोना के एक्‍टिव मरीजों का आंकड़ा आज कम होकर 29,23,400 हो गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

\