मुंबई: डांस बार पर पुलिस ने मारा छापा, तहखाने से 7 लड़कियों को छुड़ाया गया, 42 लोग गिरफ्तार
मुंबई से सटे मीरा भायंदर (Mira Bhayander) इलाके में पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक एक गोवर्धन बार (Govardhan Bar) (अवैध आर्केस्ट्रा बार) से 7 लड़कियों को छुड़ाया. जिस बार में छापेमारी की गई वह भायंदर कस्बे के नया नगर पुलिस थाना क्षेत्र में है.
मुंबई से सटे मीरा भायंदर (Mira Bhayander) इलाके में पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक एक गोवर्धन बार (Govardhan Bar) (अवैध आर्केस्ट्रा बार) से 7 लड़कियों को छुड़ाया. इन लड़कियों को तहखाने में छिपाकर रखा गया था. जिस बार में छापेमारी की गई वह भायंदर कस्बे के नया नगर पुलिस थाना क्षेत्र में है. यह छापेमारी रविवार तड़के की गई. इस छापेमारी में आर्केस्ट्रा बार मालिक, प्रबंधक और ग्राहकों सहित 42 लोगों को गिरफ्तार किया. छापेमारी में पुलिस ने 7 बार बालाओं को मौके से छुड़ाया.
यह छापेमारी आईपीएस अतुल कुलकर्णी (IPS Atul Kulkarni) द्वारा की गई. मौके से 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 11 ग्राहक, बार मैनेजर, कैशियर, वेटर आदि शामिल हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों पर आईपीसी (IPC) की धारा 308, 294, 114, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
संबंधित खबरें
बीजेपी पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, हो सकते हैं गिरफ्तार
Earthquake in Gujarat: गुजरात में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 रही तीव्रता
Maharashtra Elections 2024: क्या कांग्रेस के गढ़ धारावी में खिलेगा कमल?
VIDEO: युवती ने दो बुकिंग ऐप से ऑटो रिक्शा की बुक, फिर चालक को जमकर दी गालियां और की बदतमीजी, बेंगलुरु का वीडियो आया सामने
\