मुजफ्फरपुर: शराब पीकर शादी में पहुंचे बिहार! 'नागिन डांस' करने से पहले 40 बाराती गिरफ्तार

Muzaffarpur Drunk Baratis: बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार को एक शादी समारोह में शराब पीकर शामिल हुए 40 बारातियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई शराबबंदी कानून के तहत की गई, जिसे राज्य में 2016 से लागू किया गया है.

'नागिन डांस' की तैयारी कर रहे थे बाराती

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी बाराती दूल्हे की तरफ से आए थे और नशे में धुत होकर 'नागिन डांस' की तैयारी कर रहे थे. इसके अलावा, वे शराब की बोतलें भी अपने साथ लाए थे, जिन्हें वे शादी में गिफ्ट देने की योजना बना रहे थे.

दो वाहन जब्त, सात शराब तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में दो वाहनों को जब्त किया है और शराब बेचने वाले सात तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे बारातियों ने शराब खरीदी थी. सभी शराब की बोतलें भी जब्त कर ली गई हैं.

भेष बदलकर कार्रवाई

इस कार्रवाई को उत्पाद विभाग की टीम ने अंजाम दिया, जो आम लोगों के भेष में बारात में मौजूद थी. उत्पाद निरीक्षक शिवेंद्र झा ने बताया, "हमारी टीम लगातार शराब तस्करों और पीने वालों पर नजर रख रही है और उनके खिलाफ सख्त अभियान चला रही है."

शराबबंदी कानून पर उठते सवाल

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद इसे तोड़ने के कई मामले हर साल सामने आते हैं. अक्सर नकली और जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत की घटनाएं भी होती हैं.

हाल ही में पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार को शराबबंदी पर फटकार लगाई थी. कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि यह कानून कुछ अधिकारियों के लिए 'कमाई का बड़ा जरिया' बन गया है.