तेजप्रताप यादव मंगलवार को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के पेइंग वार्ड में भर्ती अपने पिता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद से मिले और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना
लालू से मिलने रिम्स अस्पताल पहुंचे तेजप्रताप यादव: 4 फरवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
भारत और श्रीलंका के कूटनीतिक संबधों को नए आयाम पर पहुँचाने के लिए श्रीलंकाई प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे भारत दौरे पर आ रहे है. राजपक्षे 7 से 11 फरवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वे दोनों देशों के संबंधों के विविध आयामों पर व्यापक चर्चा करेंगे.
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के कूटनीतिक संबधों को नए आयाम पर पहुँचाने के लिए श्रीलंकाई प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे भारत दौरे पर आ रहे है. राजपक्षे 7 से 11 फरवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वे दोनों देशों के संबंधों के विविध आयामों पर व्यापक चर्चा करेंगे.
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया “श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे 7 फरवरी को भारत आयेंगे. उनका सरकारी कार्यक्रम 8 फरवरी से शुरू होगा.” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी आ रहा है. उन्होंने कहा कि राजपक्षे अपनी यात्रा के दौरान यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शिष्टमंडल स्तर की बैठक करेंगे. वे अपनी यात्रा के दौरान वाराणसी,सारनाथ,बोधगया और तिरूपति भी जायेंगे.
महिंदा राजपक्षे यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी उनकी बैठक होगी. इससे पहले पिछले साल नवंबर महीने में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबय राजपक्ष भारत यात्रा पर आए थे. तब उन्होंने भारतीय कंपनियों को अपने देश में निवेश के लिए आमंत्रित किया था.