बिहार: घर में छिपाकर रखा था बम, सफाई के दौरान फटा

बिहार के नालंदा जिले में एक परिवार को नया घर लेना मंहगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि रहुई थाना क्षेत्र के खाजेसराय गांव के एक शख्स ने घर खरीदा था. घर की सफाई के दौरान एक थैले में छिपाकर रखा बम फट गया. जिससे चार बच्चे घायल हो गए.

बिहार: घर में छिपाकर रखा था बम, सफाई के दौरान फटा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पटना: बिहार के नालंदा जिले में एक परिवार को नया घर लेना मंहगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि रहुई थाना क्षेत्र के खाजेसराय गांव के एक शख्स ने घर खरीदा था. घर की सफाई के दौरान एक थैले में छिपाकर रखा बम फट गया. जिससे चार बच्चे घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बुधवार को हुआ जब सीताराम बिंद का 15 साल का बेटा घर की सफाई कर रहा था. सफाई के दौरान ही बेटे ने एक पुराना झोला जैसे ही उठाया वह जोरदार धमाके के साथ फट गया. इस धमाके में सीताराम के बेटे की हाथ की हथेली फट गई. इस दौरान वहां तीन और बच्चे मौजूद थे और वो भी इसकी जद में आकर जख्मी हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों ने अनना-फानन में नालंदा स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया.

वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घर की तलाशी ली तो तीन और जिंदा बम मिले. जिसे डिफ्यूज किया गया है. हालांकि इस मामलें में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

प्राथमिकी तौर पर मिल रही जानकारी के अनुसार यह बम एक थैले में रखकर घर के अंदर छुपाया गया था. इससे पहले भी बिहार शरीफ में कचरे के ढेर में रखा बम फट गया था. जिसमें एक बच्चा घायल हुआ था.


संबंधित खबरें

ओम बिरला और पूर्व पीएम ऋषि सुनक के बीच मुलाकात, भारत-ब्रिटेन संबंधों पर हुई चर्चा

Aaj Ka Mausam: यूपी के कानपुर में हाड़ कंपाने वाली ठंड, शीतलहर के बीच न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा

Murder For 500 Rs: ठाणे में सिर्फ 500 रुपये के लिए हत्या, बड़े भाई ने छोटे भाई की ले ली जान, चाकू घोंपकर बेरहमी से किया मर्डर

UP: सऊदी अरब में रहने वाला पति अपने दोस्तों से करवाता था पत्नी का रेप, विदेश में बैठकर देखता था वीडियो

\