नई दिल्ली. चुनाव आयोग (Election Commission) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दायर की गई दो शिकायतों का निपटारा किया है. एक भाषण वाराणसी में दिया गया था जबकि दूसरा भाषण महाराष्ट्र के नांदेड़ (Nanded) में दिया गया था. बताना चाहते है कि पहले मामले में 6 अप्रैल 2019 को पीएम मोदी (PM Modi) ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में रैली की थी. इस दौरान पीएम (PM Modi) पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था.
3 मई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को दो और मामलों में दी क्लीन चिट
चक्रवाती तूफान 'फानी' ने विकराल रूप ले लिया है और अब भारत के पूर्वी तटीय इलाकों में दस्तक देने जा रहा है. इसे लेकर मौसम विभाग और एनडीआरएफ समेत सभी राहत और बचाव एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.
चक्रवाती तूफान 'फानी' ने विकराल रूप ले लिया है और अब भारत के पूर्वी तटीय इलाकों में दस्तक देने जा रहा है. इसे लेकर मौसम विभाग और एनडीआरएफ समेत सभी राहत और बचाव एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. नौसेना और सेना को भी सचेत कर दिया गया है. यह चक्रवाती तूफान शुक्रवार यानि आज सबसे पहले ओडिशा के तट से टकराएगा. इस तूफान के दौरान भीषण बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी. तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को घरों से नहीं निकलने की सलाह दी गई है. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
प्रचंड चक्रवाती तूफान 'फानी' से पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु के प्रभावित होने की आशंका है. फानी की चपेट में गंजाम, गजपति, खुर्दा, पुरी व जगतसिंहपुर, केन्द्रपाड़ा, भद्रक, जाजपुर और बालासोर सहित ओडिशा के कई तटीय जिले आ सकते हैं. पश्चिम बंगाल के पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिणी और उत्तरी 24 परगना, हावड़ा, हुगली, झारग्राम और कोलकाता जिलों के साथ ही आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, श्रीकाकुलम और विजयनगरम जिलों के भी इससे प्रभावित होने की आशंका है.
राजनीति की बात करें तो आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रोड शो और रैलियों द्वारा जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि ‘बाबर की औलाद’के बयान पर सीएम योगी ईसी की रडार पर हैं, जहां उन्हें जवाब देना होगा. ख़बरों की मानें तो आज ममता बनर्जी पर बनी बायोपिक रिलीज हो सकती है. बीजेपी बाघी शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा आज पूनम सिन्हा के प्रचार के लिए लखनऊ में होंगे.