छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव को त्रिपुरा में आगामी जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीएएडीसी) चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया.
टी.एस. सिंह देव बने टीएएडीसी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक: 3 मार्च 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज बीजेपी पश्चिम बंगाल में अपने 60 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है. जिसका एलान राजधानी दिल्ली में किया जा सकता है.इसके लिए आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
आज बीजेपी पश्चिम बंगाल में अपने 60 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है. जिसका एलान राजधानी दिल्ली में किया जा सकता है.इसके लिए आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक से पहले कोलकाता में भी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होने वाली है. विधानसभा चुनाव में आज सबसे अहम दिन है. पांच मार्च को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले इस बैठक को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. बैठक आज सुबह 11 बजे होगी. बीजेपी की स्टेट इलेक्शन कमिटी में टीएमसी से बोजेपी में शामिल हुए सुभेन्दु अधिकारी, राजीव बनर्जी जैसे बड़े नेता हैं. बीजेपी चुनाव दफ्तर में आज दोपहर 12 बजे हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए जितेंद्र तिवारी और बाबुल सुप्रियो मौजूद रहेंगे.
और आज पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत के लिए शिक्षा, अनुसंधान एवं कौशल विकास पर आधारित कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे , सुबह 10:30 बजे. आत्मनिर्भर भारत के लिए शिक्षा, अनुसंधान एवं कौशल विकास पर आधारित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, दोपहर 3:35 बजे . भारतीय वायु सेना संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में यूएई, अमेरिका, फ्रांस, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया और बहरीन की वायु सेनाओं संग युद्धाभ्यास डेजर्ट फ्लैग-VI में लेगी भाग.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
खबर है की कोरोना की बढाती रफ़्तार को रोकने के लिए वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो गया है. अब टीकाकरण का अगला चरण बुजुर्गो के लिए होगा. वैक्सीन के अगले चरण के तहत 60 साल के ऊपर के बुजुर्गो का टीकाकरण किया जा रहा है. इसके साथ ही 45 से 60 साल तक के उन लोगों को भी कोरोना का टीका दिया जा रहा है जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. ऐसे में बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने टीकाकरण के लिए ज्यादा निजी अस्पतालों को अनुमति देने का फैसला किया है.
वहीँ खबर है की पश्चिम बंगाल में आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. टीएमसी इस बार युवाओं और महिला उम्मीदवारों पर ज्यादा ध्यान दे रही है. उम्मीदवारों के एलान से पहले टीएमसी विधायक जितेंद्र तिवारी बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने तिवारी के दफ्तर का शुद्धिकरण किया.