दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना रोगियों के मृत शरीर के लिए दिशानिर्देश जारी किए : 3 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

3 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

03 Jun, 23:38 (IST)

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना रोगियों के मृत शरीर के निपटान के लिए दिशानिर्देश जारी किए-

03 Jun, 23:03 (IST)

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पूर्व नोएडा में आज रात 10:42 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 दर्ज की गई.

03 Jun, 22:57 (IST)

बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के चलते इस अवधि के दौरान मरने वाले लोगों की संख्या में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई. आंकड़ों के मुताबिक, 30 मार्च से पांच अप्रैल के बीच मृत्यु दर में 155 प्रतिशत वृद्धि हुई. राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान ने कहा कि स्पेन की राजधानी के आसपास अनुमानित मौतों में सर्वाधिक वृद्धि हुई. 

03 Jun, 21:24 (IST)

कारोबारी विजय माल्या कभी भी भारत आ सकता है. माल्या के खिलाफ मुंबई में मुकदमा दर्ज है.

03 Jun, 20:41 (IST)

चीन द्वारा अमेरिकी एयरलाइन्स को देशों के बीच सेवा फिर से शुरू करने से रोकने के बाद, ट्रम्प प्रशासन ने चीनी एयरलाइंस को ब्लॉक करने की योजना बनाई: न्यूयॉर्क टाइम्स

03 Jun, 20:30 (IST)

महाराष्ट्र में आज 2560 कोरोना मामले और 122 मौतें रिपोर्ट हुईं. राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या अब 74860 है जिसमें अब तक 32329 मरीज ठीक और 2587 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

03 Jun, 19:17 (IST)

निसर्ग: महाराष्ट्र के रायगढ़ के अलीबाग इलाके में आज बिजली का खंभा गिरने से एक 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई: जिला कलेक्टर निधि चौधरी

03 Jun, 18:45 (IST)

कर्नाटक में 4 से 7 की कक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होंगे जबकि 1 से 3 और 8 से 10 तक की कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी: राज्य शिक्षा विभाग

03 Jun, 17:57 (IST)

दिल्ली में हुआ दंगा पूर्व नियोजित योजना के तहत करवाया गया. जिन लोगों ने ये साजिश की है उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. वहां के पार्षद ताहिर हुसैन या फिर उमर खालिद का इस साजिश में आना. इन सबकी लिप्तता से ही इतना बड़ा दंगा हुआ: BJP नेता मनोज तिवारी

03 Jun, 16:51 (IST)

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट करने का निर्णय लिया है.

Read more


नई दिल्ली. देश में एक तरफ कोरोना (Coronavirus Outbreak) का कोहराम जारी है तो दूसरी तरफ मायानगरी मुंबई (Mumbai) के लिए आज यानि बुधवार का दिन संकट से भरा हुआ है. दरअसल आज दोपहर के आसपास चक्रवाती तूफान निसर्ग (Nisarg) 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक देने जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल चक्रवाती तूफान मुंबई से 150 किलोमीटर दूर है. ऐसा अनुमान है कि तूफान जिस वक्त आएगा समंदर में 6 फीट ऊंची लहरें उठ सकती है.

मुंबई सहित पालघर में निसर्ग से निपटने के लिए सारी तैयारियां प्रशासन की तरफ से पूरी हो गई हैं. मुंबई में धारा 144 लागू है. इसके साथ ही आम जनता समुद्री तटों पर न जाने की अपील की गई है. साथ ही लोगों से घरों में रहने को कहा गया है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से सोमवार तक के आंकड़ों पर गौर करे तो देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या  1,98,706 हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 97 हजार 581 एक्टिव मामले हैं.  कोविड-19 की चपेट में आने से अब तक 5 हजार 598 लोगों की मौत हुई है. अच्छी खबर यह है कि 95 हजार 26 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं.

Share Now

\