दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना रोगियों के मृत शरीर के निपटान के लिए दिशानिर्देश जारी किए-
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना रोगियों के मृत शरीर के लिए दिशानिर्देश जारी किए : 3 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
3 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
नई दिल्ली. देश में एक तरफ कोरोना (Coronavirus Outbreak) का कोहराम जारी है तो दूसरी तरफ मायानगरी मुंबई (Mumbai) के लिए आज यानि बुधवार का दिन संकट से भरा हुआ है. दरअसल आज दोपहर के आसपास चक्रवाती तूफान निसर्ग (Nisarg) 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक देने जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल चक्रवाती तूफान मुंबई से 150 किलोमीटर दूर है. ऐसा अनुमान है कि तूफान जिस वक्त आएगा समंदर में 6 फीट ऊंची लहरें उठ सकती है.
मुंबई सहित पालघर में निसर्ग से निपटने के लिए सारी तैयारियां प्रशासन की तरफ से पूरी हो गई हैं. मुंबई में धारा 144 लागू है. इसके साथ ही आम जनता समुद्री तटों पर न जाने की अपील की गई है. साथ ही लोगों से घरों में रहने को कहा गया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से सोमवार तक के आंकड़ों पर गौर करे तो देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,98,706 हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 97 हजार 581 एक्टिव मामले हैं. कोविड-19 की चपेट में आने से अब तक 5 हजार 598 लोगों की मौत हुई है. अच्छी खबर यह है कि 95 हजार 26 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं.