दिल्ली-जयपुर ई-वे पर किसानों से गनपॉइंट पर लूटे गए 35 हजार रुपये, मामला दर्ज कर जांच जारी

दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद, नेशनल हाईवे 48 से एक और डकैती की घटना सामने आई. इस बार दो किसानों से 35,000 रुपये गनपॉइंट पर लूट लिया गया. दोनों किसान शनिवार की सुबह दिल्ली के आजादपुर मंडी में अपनी गाजर की उपज बेचकर घर लौट रहे थे.

बंदूक/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

गुरुग्राम, 6 दिसंबर: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे (Delhi-Jaipur Expressway) पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद, नेशनल हाईवे 48 से एक और डकैती की घटना सामने आई. इस बार दो किसानों से 35,000 रुपये गनपॉइंट पर लूट लिया गया. दोनों किसान शनिवार की सुबह दिल्ली के आजादपुर मंडी में अपनी गाजर की उपज बेचकर घर लौट रहे थे. मारुति स्विफ्ट में सवार चार अज्ञात आरोपियों ने राजमार्ग पर हल्दीराम आउटलेट के पास किसानों की पिकअप को रोक दिया.

पिस्तौल दिखकर दो आरोपियों ने राजस्थान के अलवर के लालचंद और पतराम को रोका और उनसे 35,000 रुपये लूट लिए. पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि जब वे एक्सप्रेसवे पर हल्दीराम आउटलेट के पास पहुंचे तो कार के अंदर मौजूद चार लोगों ने उनकी पिकअप को रोक लिया. किसानों ने कहा कि जैसे ही उन्होंने पिकअप को रोका, आरोपियों ने उन पर काबू पा लिया और उनसे नकदी छीन ली और मौके से भाग गए.

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: सरकार के साथ बैठक में होठों पर अंगुली रख आधे घंटे मौन रहे किसान, जानें 5 घंटे मीटिंग में क्या-क्या हुआ?

पीड़ितों ने कहा कि उनके पास दिल्ली की आजादपुर मंडी में गाजर भरी हुई थी और जब यह हादसा हुआ तो वे घर जा रहे थे. पीड़ितों ने पुलिस को आरोपियों का वाहन नंबर भी उपलब्ध कराया है. गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने खेड़कीदौला पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.

Share Now

\