गुवाहाटी, 13 जून : असम (Assam) में शनिवार को कोविड-19 के 3,463 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,57,330 हो गयी जबकि 42 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 3,915 हो गयी. असम के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी.
राज्य में कोविड-19 (COVID-19) के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 43,298 हो गयी है. असम में बीते 24 घंटे में 5,600 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. प्रदेश में अब तक 4,08,770 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19 के बढ़ते मामलो से बचाओ के लिए गोवा में 21 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
संक्रमण की दर 3.66 प्रतिशत हो गयी है. एनएचएम के मुताबिक राज्य में अब तक कोविड रोधी टीके की 47,51,926 खुराक दी जा चुकी हैं.