कोरोना का प्रकोप: महाराष्ट्र में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 781हुई, 33 नए मामले आए सामने
कोरोना वायरस (File Photo)

देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है. संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में COVID19 के 33 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें 19 पिंपरी-चिंचवाड़ से, 11 मुंबई से, अहमदनगर, सतारा और वसई से 1-1 हैं. वहीं राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 781 हो गई है. कोरोना वायरस के कारण अब तक पूरे राज्य में 45 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं माना जा रहा है कि आने वाले समय में मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती है. इस बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने महाराष्ट्र मंत्रालय (Maharashtra Mantralaya) के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और आगंतुकों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य की सरकार हर कोशिश कर रही है. लोगों को सचेत के साथ अगर कोई संक्रमित मरीज पाया जा रहा है तो उस जगह को सील कर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल के कुछ कर्मचारियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को नियंत्रण क्षेत्र को कंटेनमेंट ज़ोनन घोषित कर दिया. वहीं सूबे के सीएम उद्वव ठाकरे लगातार लोगों से अपील करते आ रहे हैं उन्हे घबराने की जरूरत नहीं है, राज्य की सरकार पूरी कोशिश में है इस संकट से निपटने के लिए.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण से 109 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पूरे देश में इसके संक्रमण के कुल मामले 4,067 हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार की शाम के बाद अब तक देश में कोरोना संक्रमण के करीब 490 नये मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान इस घातक वायरस ने 26 लोगों की जान ले ली है.