31 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: आईपीएल 2019: शर्मनाक हार के बाद बोले कोहली- इस हार को पचाना बहुत मुश्किल है

लोकसभा चुनाव 2019 के संग्राम रणभूमि में सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने दावपेंच आजमाने शुरू कर दिये हैं. एक से बढ़कर एक वादे और नए प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया जा रहा है. चुनावी प्रचार से लेकर छोटी-बड़ी रैलियों को संबोधित किया जा रहा है...

31 Mar, 22:27 (IST)

हैदराबाद. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली 118 रन से करारी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टीम के लिए इसे एक बड़ी शर्मनाक हार बताया है। हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वार्नर (नाबाद 100) के शानदार शतकों के बाद मोहम्मद नबी (11/4) और संदीप शर्मा (19/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर ने रविवार को बेंगलोर को 118 रन से करारी शिकस्त दी। रनों के लिहाज से बेंगलोर की यह दूसरी सबसे बड़ी हार है।

31 Mar, 22:27 (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल होने के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मुंबई नॉर्थ सीट से लोकसभा चुनाव का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. जिनका मुकाबला भारतीय जतना पार्टी (BJP) के वर्तमान सांसद गोपाल शेट्टी से होगा. उर्मिला को टिकल मिलने के बाद शनिवार को उन्होंने नामांकन भी दाखिल किया. जिसके कुछ देर बाद से ही वह फेक न्यूज की शिकार हो गई और ट्रोलर्स कहने लगे कि उर्मिला मातोंडकर का असली नाम मरियम अख्तर मीर है.

31 Mar, 22:24 (IST)

चेन्नई. कप्तान महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 75) के अर्धशतक के सहारे मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 12वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। यहां एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही और उसने 4.5 ओवर में 27 रन के अंदर ही अपने तीन बल्लेबाजों अंबाती रायडू (1), शेन वाटसन (13) और केदार जाधव (8) का विकेट गंवा दिया।

31 Mar, 19:36 (IST)

नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें सीजन के एक अहम मैच में आज यहां एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से भिड़ेगी. मौजूदा चैम्पियन चेन्नई (CSK) दो मैचों में जीत दर्ज करके तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी वाली राजस्थान (RR) को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच, सबकी नजरें एक बार फिर चेन्नई की विकेट पर लगी होंगी, जहां सीजन के उद्धघाटन मुकाबले में दोनों टीमों को मिलाकर केवल 141 रन ही बने थे.

31 Mar, 19:34 (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में हमला (Pulwama Attack) देश के जवानों ने किया है. उन्होंने कहा कि चौकीदार न कोई व्यवस्था है, न कोई यूनिफॉर्म की पहचान है न कोई चौखट में बंधा है. चौकीदार एक स्पिरिट है, एक भावना है. 'मैं भी चौकीदार' अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 500 जगहों पर लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत कर रहे हैं.

31 Mar, 19:02 (IST)

गांधीनगर: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में गुजरात के भरूच सीट पर बीजेपी को मात देनी के लिए कांग्रेस पार्टी एक नई चाल चल सकती है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से ऐसी खबर आ रही है कि पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल (Ahmed Patel) को गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है. हालांकि अहमद पटेल या फिर पार्टी की तरफ से इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन गुजरात कांग्रेस पार्टी चाहती है कि अहमद पटेल इस बार लोकसभा चुनाव में उतरे. राज्य कांग्रेस की इस मांग पर अहमद पटेल भी गंभीरता से विचार कर रहे हैं.

31 Mar, 19:01 (IST)

मुंबई: विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में विलय एक अप्रैल से प्रभावी होगा। विलय प्रभावी होने के साथ ही, विजया बैंक और देना बैंक की सभा शाखाएं बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के रूप में काम करेंगी। मंत्रिमंडल ने जनवरी में विजया बैंक और देना बैंक के बीओबी में विलय को मंजूरी प्रदान की थी। इस बीच विजया बैंक और देना बैंक के कर्मचारियों ने विलय के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील की थी, जिसे शीर्ष अदालत की दो सदस्यीय पीठ ने गुरुवार को खारिज कर दिया।

31 Mar, 19:00 (IST)

श्रीनगर के एक होटल में एक स्थानीय लड़की के साथ पकड़े जाने के बाद मेजर गोगोई (Major Gogoi) के खिलाफ चल रहे कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सेना के एक अधिकारी के अनुसार श्रीनगर में स्थानीय महिला से दोस्ती रखने के आरोप में उन्हें दोषी पाया गया है. जिसके बाद उनको प्रोमोशन ना देकर उनका पद घटाया जा सकता है. बता दें कि मेजर गोगोई 2017 में पत्थरबाजी करने वाले एक युवक को जीप के आगे बांधने की वजह से चर्चा में आए थे.

31 Mar, 17:59 (IST)

बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने पटना साहिब (Patna Sahib) लोकसभा सीट से कांग्रेस (Congress) के संभावित उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को स्टार प्रचारक बनाये जाने पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा कि हमने तो पहले ही सलाह दी थी कि उम्र के इस पड़ाव पर अपनी फजीहत मत कराइए. कांग्रेस उन्हें पटना साहिब सीट से मैदान में उतारना चाहती है. पटना साहिब बीजेपी का गढ़ है. यहां से शत्रुघ्न सिन्हा को छोड़िए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी आ जाएं तो बीजेपी को नहीं हरा सकते हैं.

31 Mar, 17:21 (IST)

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार ' कार्यक्रम में लोगों से बातचीत की

Read more


लोकसभा चुनाव 2019 के संग्राम रणभूमि में सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने दावपेंच आजमाने शुरू कर दिये हैं. एक से बढ़कर एक वादे और नए प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया जा रहा है. चुनावी प्रचार से लेकर छोटी-बड़ी रैलियों को संबोधित किया जा रहा है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों मिशन दक्षिण पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. आज राहुल गांधी कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और बेंगलुरु में चुनाव प्रचार करेंगे. सुबह 11 बजे वह आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा, दोपहर 2.15 बजे आंध्रप्रदेश के ही अनंतपुर में रैली करेंगे. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

आंध्रप्रदेश के बाद राहुल कर्नाटक जाएंगे और यहां बेंगलुरु ग्रामीण में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा आज विशाखापट्टनम में विपक्ष एकता की बड़ी रैली है. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कई पार्टियों के नेताओं को बुलाया है. इस रैली के जरिए चंद्रबाबू नायडू बीजेपी और जगन रेड्डी पर निशाना साधेंगे.

रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, फारूक अब्दुल्ला, तेजस्वी यादव समेत कई पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगे. हालांकि, बागपत में अमित शाह तो अखलाक के गांव में सीएम योगी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज यूपी के बागपत और सीएम योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद और नोएडा से बिसहेड़ा गांव में रैली को संबोधित करेंगे.

Share Now

\