राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने, कोविड-19 महामारी के बीच इस कठिन समय में सभी से एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील करते हुए, नए साल 2021 की शुभकामनाएं दी हैं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने नव वर्ष पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं: 31 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बुधवार को किसानों के आंदोलन का 35वां दिन रहा. दोपहर दो बजे के करीब सरकार और किसानों के बीच सातवें दौर की बैठक शुरू हुई. ये बैठक करीब पांच घंटे तक चली. सातवें दौर की बैठक बेनतीजा रही, ऐसे में अब अगले दौर क बैठक के लिए 4 जनवरी का दिन तय किया गया है. हालांकि, दो मुद्दों पर सरकार और किसानों के बीच सहमति बन गई. बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चार विषयों में से दो मुद्दों पर पारस्परिक सहमति के बाद 50 प्रतिशत समाधान हो गया है और शेष दो मुद्दों पर चार जनवरी को चर्चा होगी.
वहीं किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में महापौर (मेयर) के लिए हुए चुनाव में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन को सिर्फ एक जगह ही कामयाबी मिल सकी. बीजेपी पंचकूला सीट जीती. सोनीपत में कांग्रेस और अंबाला में हरियाणा जन चेतना पार्टी ने जीत दर्ज की है. दो साल पहले हरियाणा के पांच शहरों में महापौर चुनावों में बीजेपी को जीत मिली थी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि आज से ट्रेनों की बुकिंग सुपरफास्ट होगी. अब एक मिनट में एक साथ दस हजार रेल टिकटों की बुकिंग हो सकेगी. अभी एक मिनट में 7500 टिकट की बुकिंग होती है. दरअसल, आज दोपहर 12 बजे केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट लांच करेंगे. आईआरसीटीसी की वेबसाइट अपग्रेड होने के बाद टिकट बुकिंग की स्पीड बढ़ जाएगी, साथ ही इसमें खाने-पीन समेत अन्य सुविधाएं जुड़ जाएंगी.