राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने नव वर्ष पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं: 31 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

31 Dec, 23:59 (IST)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने, कोविड-19 महामारी के बीच इस कठिन समय में सभी से एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील करते हुए, नए साल 2021 की शुभकामनाएं दी हैं

31 Dec, 23:38 (IST)

हिमाचल प्रदेश के शिमला में रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू लगने की वजह से पुलिस ने लोगों को घर जाने को कहा

31 Dec, 22:56 (IST)

नए साल के जश्न के मौके पर दिल्ली का खान मार्केट रौशनी में नहाया

31 Dec, 22:22 (IST)

कर्नाटक के बेंगलुरू में नए साल के जश्न पर प्रमुख सड़कों पर सन्नाटा पसरा है.

31 Dec, 21:33 (IST)

नए साल के जश्न को देखते हुए बेंगलुरू के एम जी रोड पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

31 Dec, 20:55 (IST)

कोरोना के आंध्र प्रदेश में आज 338 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 4 की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 328 लोग ठीक हुए हैं.

31 Dec, 20:47 (IST)

उत्तर प्रदेश के आगरा के रूनकता इलाके में मिट्टी धसने से 3 बच्चों की मौत हो गई हैं.

31 Dec, 20:13 (IST)

केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों में COVID-19 रोगियों के लिए समर्पित बेड की संख्या को 4,696 से घटाकर 2,140 किया.

31 Dec, 19:50 (IST)
महाराष्ट्र: मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन और बीएमसी भवन को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया
31 Dec, 19:34 (IST)

सुनीत शर्मा को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया

Read more


बुधवार को किसानों के आंदोलन का 35वां दिन रहा. दोपहर दो बजे के करीब सरकार और किसानों के बीच सातवें दौर की बैठक शुरू हुई. ये बैठक करीब पांच घंटे तक चली. सातवें दौर की बैठक बेनतीजा रही, ऐसे में अब अगले दौर क बैठक के लिए 4 जनवरी का दिन तय किया गया है. हालांकि, दो मुद्दों पर सरकार और किसानों के बीच सहमति बन गई. बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चार विषयों में से दो मुद्दों पर पारस्परिक सहमति के बाद 50 प्रतिशत समाधान हो गया है और शेष दो मुद्दों पर चार जनवरी को चर्चा होगी.

वहीं किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में महापौर (मेयर) के लिए हुए चुनाव में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन को सिर्फ एक जगह ही कामयाबी मिल सकी. बीजेपी पंचकूला सीट जीती. सोनीपत में कांग्रेस और अंबाला में हरियाणा जन चेतना पार्टी ने जीत दर्ज की है. दो साल पहले हरियाणा के पांच शहरों में महापौर चुनावों में बीजेपी को जीत मिली थी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बता दें कि आज से ट्रेनों की बुकिंग सुपरफास्ट होगी. अब एक मिनट में एक साथ दस हजार रेल टिकटों की बुकिंग हो सकेगी. अभी एक मिनट में 7500 टिकट की बुकिंग होती है. दरअसल, आज दोपहर 12 बजे केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट लांच करेंगे. आईआरसीटीसी की वेबसाइट अपग्रेड होने के बाद टिकट बुकिंग की स्पीड बढ़ जाएगी, साथ ही इसमें खाने-पीन समेत अन्य सुविधाएं जुड़ जाएंगी.

Share Now

\