Spicejet की 10 विशेष फ्लाइटों में 3,000 थाई नागरिकों को तेल अवीव से वापस लाया गया
Photo Credits: File Photo

नई दिल्ली, 16 नवंबर : एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइसजेट ने हमास के साथ चल रहे संघर्ष के बीच तेल अवीव से 3,000 से अधिक थाई नागरिकों को वापस लाने के लिए दस विशेष उड़ानें संचालित कीं. एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक, एयरलाइन ने इन विशेष उड़ानों के लिए अपने एयरबस ए-340 विमान का इस्तेमाल किया.

प्रवक्ता ने आगे कहा, ''20 से 31 अक्टूबर के बीच संचालित विशेष उड़ानों में तेल अवीव से बैंकॉक और संयुक्त अरब अमीरात में तेल अवीव से फुजैराह तक के मार्ग शामिल थे. थाई नागरिकों की वापसी की सुविधा के अलावा स्पाइसजेट ने भारतीय नागरिकों को इज़रायल से भारत ले जाने वाली कई उड़ानें भी संचालित की.'' यह भी पढ़ें : Nagula Chavithi 2023: कब है नागुला चविथि? जानें इसका महत्व और पूजा विधि

एयरलाइन ने भारत सरकार के नेतृत्व में विभिन्न प्रत्यावर्तन प्रयासों में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया है. इसके अलावा प्रवक्ता ने कहा, ''स्पाइसजेट ने परिवारों को एकजुट करने, महामारी के दौरान जरूरी आपूर्ति के परिवहन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सरकार के नेतृत्व में 'ऑपरेशन कावेरी' और 'ऑपरेशन गंगा' जैसे स्वदेश वापसी और निकासी कार्यों में हमेशा सक्रिय रूप से लगी रही है.''