Muzaffarnagar: कार में छुपाकर 30 किलों गांजे की हो रही थी तस्करी,पुलिस ने किया दो लोगों को गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की थाना मीरापुर पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया.आरोपियों की पहचान चांद (26) और वाजिद (28) के रूप में हुई है. दोनों मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी इलाके के रहने वाले हैं. आरोपियों को दिल्ली-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिकन्दरपुर गांव के पास पुलिस चेक-पोस्ट पर गिरफ्तार किया गया. वे एक हुंडई सेन्ट्रो कार से जा रहे थे. इनके पास से 30 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया.
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की थाना मीरापुर पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया.आरोपियों की पहचान चांद (26) और वाजिद (28) के रूप में हुई है. दोनों मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी इलाके के रहने वाले हैं.आरोपियों को दिल्ली-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिकन्दरपुर गांव के पास पुलिस चेक-पोस्ट पर गिरफ्तार किया गया. वे एक हुंडई सेन्ट्रो कार से जा रहे थे. इनके पास से 30 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया.
मीरापुर थाना प्रभारी रवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम दिल्ली-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिकन्दरपुर गांव के पास चेक-पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने यूपी-पंजीकृत एक हुंडई सेन्ट्रो कार को रोका. यह भी पढ़े -Delhi Road Accidents: सड़क हादसे में 6 साल के बच्चे की मौत
एसएचओ ने बताया कि कार की जांच के दौरान उसमें छुपाकर रखा 30 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इसकी बाजार में 7 लाख 50 हजार रुपए कीमत आंकी गई है.
पुलिस ने कहा कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दोनों ओडिशा के सोहनेपुर से गांजे की तस्करी कर रहे थे और डिलीवरी के लिए मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.